ऊपरी स्तरों से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 85 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर (9.45am)

बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी, बैंक निफ्टी 350 अंक ऊपर

Share

stock-market-news-updates-in-hindi-bse-nse-up
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में आज फिर तेजी का माहौल है l
सेंसेक्स 85 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर l  बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी, बैंक निफ्टी 350 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 365 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,110 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 85 अंक यानि 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 9,370 के आसपास कारोबार कर रहा है। 
लॉकडाउन खुलने की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार जोश में आ गए।
कल डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर जाकर करीब 350 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े।
निवेशकों को लॉकडाउन से छूट मिलने की उम्मीद में बाजार में ये तेजी नजर आई। US के कई शहरों  में आंशिक छूट संभव है।
Texas में इस हफ्ते पाबंदियां हटेंगी। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
WTI क्रूड 25 फीसदी तो ब्रेंट करीब 7 फीसदी गिरकर 20 डॉलर के नीचे आ गया है।
स्टोरेज की समस्या से कीमतों पर दबाव बढ़ा है। उधर आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। 
हालांकि SGX NIFTY 84 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.61 फीसदी कमजोरी के साथ 19,661.71 के आसपास दिख रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-news-updates-in-hindi-bse-nse-up

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।