
stock-market-news-updates-in-hindi sensex-288-nifty-82-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा l सेंसेक्स 288 अंक निफ्टी 82 अंक बैंक निफ्टी 364 अंक ऊपर बंद l
रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 73.48 के मुकाबले 73.64 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स 287.72 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आज 88.95 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 11529 के स्तर पर बंद हुआ है।
कच्चे तेल की कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है। गल्फ ऑफ मेक्सिको में Sally तूफान के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है,
इसके बावजूद ब्रेंट 40 डॉलर के नीचे है। दरअसल में डिमांड को लेकर चिंता बाजार पर हावी है। बेस मेटल्स में आज मजबूती है।
stock-market-news-updates-in-hindi sensex-288-nifty-82-point-up
डॉलर में कमजोरी से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है।प्याज की बढ़ती कीमतों को थामने के लिए सरकार ने एक्सपोर्ट पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पादन में कमी के आसार हैं जिससे पिछले एक महीने में थोक बाजार में प्याज के दाम करीब 3 गुना बढ़ गए हैं।
इसी मद्देनजर प्याज के एक्सपोर्ट पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
आज सुबह 9.20am पर, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 180 अंक
यानि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 38,935 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11475 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है।
stock-market-news-updates-in-hindi sensex-288-nifty-82-point-up
BSE का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।