stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-432-nifty-124-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l सेंसेक्स जहाँ 432 अंक ऊपर बंद हुआ l
वही निफ्टी में भी 125 अंकों की तेजी दर्ज की गयी l तीन की गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त तेजी रही l
कई बड़े शेयरों के अलावा मिड कैप और स्माल कैप में भी जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज बाजार को लीड किया l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 431.67 अंक यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 41,595.43 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 124.15 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 12,250.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-432-nifty-124-point-up
आज सुबह,
अगर बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजार में सुस्ती नजर आ रही है l वही SGX NIFTY तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l
9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 155 अंक
यानि 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 41,320 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 42 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है।
निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.38 फीसदी की जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 32,120 के आसपास नजर आ रहा है।
सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। PNB और BANK OF BARODA चार फीसदी से ज्यादा भागे हैं।
SBI एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 3 दिनों की गिरावट के बाद NIFTY PSU इंडेक्स 3.25 फीसदी उछला है।
IOB में सरकार ने 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। IOB ने खबर की पुष्टि भी की है।
इस खबर के बाद IOB के शेयर में करीब 7 फीसदी की ऊछाल देखने को मिली है।
बता दें कि Preferential Allotment के जरिए सरकार ने IOB में पूंजी डाली है।
stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-432-nifty-124-point-up
(इनपुट एजेंसी से भी)