देश के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 59 निफ्टी 30 अंक नीचे बंद

बैंक निफ्टी में 100 अंकों की तेजी, रिलायंस के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Share

stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-59-nifty-30-point-down-banknifty-100-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढ़ाव देखा गया l आज सेंसेक्स 59 निफ्टी 30 अंक नीचे बंद l 
बैंक निफ्टी में 100 अंकों की तेजी, रिलायंस के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर l
यूरोपीय बाजारों में दबाव का भी असर भी भारतीय बाजार पर दिखा। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.81 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 37,871.52 के स्तर पर बंद हुआ है।
एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 11,132.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
सोने-चांदी में तूफानी तेजी जारी है। MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
10 ग्राम का भाव 50000 के बेदह करीब है। वहीं MCX पर चांदी 60000 रुपए के ऊपर दिख रहा है।
दिसंबर, 2012 के बाद चांदी सबसे ऊंचे स्तर पर है।
यूरोपियन यूनियन के राहत पैकेज और कमजोर डॉलर ने इसमें जोश भरा है। RILआज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।
शेयर का भाव 2000 रुपए के पार चला गया है।। कंपनी का मार्केट कैप साढ़े 12 लाख करोड़ के ऊपर निकल गया है।
कंपनी के नतीजे 30 जुलाई को आएंगे। तिमाही आधार पर मुनाफा 50 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
आज सुबह 9.20am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 105 अंक
यानि 0.28 फीसदी की कमजोरी  के साथ 37,825 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-59-nifty-30-point-down-banknifty-100-point-up
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक
यानि 0.25फीसदी की कमजोरी के साथ 11,135 के आसपास कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे मजबूत होकर  74.74 के मुकाबले 74.58 के स्तर पर खुला है।
छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीद देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-news-updates-in-hindi-sensex-59-nifty-30-point-down-banknifty-100-point-up

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।