breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

हफ्ते के आखरी दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 39 अंक निफ्टी 21 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर बंद, सोने का गोल्डन रन जारी है। MCX पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 50800 रुपए के पार निकल गया है.

stock-market-news-updates-in-hindi sensex nifty bank-nifty-close-down
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखरी दिन मामूली गिरावट के साथ बंदl 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 39 अंक निफ्टी 21 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर बंद l 
Sensex आज 11.57 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,128.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 21.30 अंक
यानि 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,194.15 के स्तर पर बंद हुआ है। 
RIL का मार्केट कैप 13.61 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। 
3 महीने में इसका मार्केट कैप 5.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।  RIL मार्केट कैप में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। 
वीकली आधार पर बाजार ने  आज  तेजी का सिक्सर लगाया है।
stock-market-news-updates-in-hindi sensex nifty bank-nifty-close-down
निफ्टी की लगातार 6 हफ्ते बढ़त पर वीकली क्लोजिंग हुई है। 
15 महीने बाद पहली बार लगातार छठे हफ्ते बढ़त पर निफ्टी की वीकली क्लोजिंग हुई है।
6 हफ्ते में निफ्टी में करीब 12 फीसदी की तेजी आई है। तेल-गैस इंडेक्स इस हफ्ते 2.9 फीसदी चढ़ा है।
इस हफ्ते रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है। इस हफ्ते ऑटो इंडेक्स 1.09 फीसदी  चढ़ा है।
इस हफ्ते IT इंडेक्स में 2.6 फीसदी की तेजी आई है। मिडकैप में इस हफ्ते 1.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी बैंक इस हफ्ते 3.1 फीसदी चढ़ा है। इस हफ्ते निफ्टी 2.6
इससे पहले, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे टूटकर खुला है।
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 252 अंक 
 यानि 0.66  फीसदी की कमजोरी  के साथ 37,890 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक
यानि 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,150 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34  फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-news-updates-in-hindi sensex nifty bank-nifty-close-down
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button