हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 37 हजारी तो निफ्टी भी 11000 के करीब

देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 548 अंक निफ्टी 162 अंक बैंकनिफ्टी 370 अंक ऊपर चढ़कर बंद

stock-market-news-updates-in-hindi share-market-close-high
Mumbai (समयधारा) : हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 37 हजारी तो निफ्टी भी 11000 के करीब बंद l 
देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 548 अंक निफ्टी 162 अंक बैंकनिफ्टी 370 अंक ऊपर चढ़कर बंद l 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान रहा।
आज तेल-गैस, ऑटो, सरकारी कंपनियों की तरफ से सबसे ज्यादा एक्शन दिखा।
हालांकि लगातार तेजी के बाद IT शेयर आज सुस्त रहे। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी रही l 
जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बढ़त हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी हावी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 548.46 अंक यानी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 161.75 अंक यानी 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 10901.70 के स्तर पर बंद हुआ है। 
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 75.19 के मुकाबले 75.02 के स्तर पर बंद हुआ है।
सोने में आज छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। MCX पर सोना 49 हजार के नीचे है, वहीं कॉमेक्स पर दाम 1800 डॉलर के नीचे हैं।

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 37 हजारी तो निफ्टी भी 11000 के करीब
stock-market-news-updates-in-hindi share-market-close-high
कोरोना की चिंता से सोने को सपोर्ट बना हुआ है लेकिन अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ों ऊपरी स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
हाजिर बाजार की बात करें तो सोने की डिमांड में रिकवरी देखने को मिल रही है।
रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने पर निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है।
आज सुबह 9.25am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 188 अंक
यानि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 36,659.96 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 53 अंक
यानि 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 10,792 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी  बढ़त देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है,
जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-news-updates-in-hindi share-market-close-high

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।