breaking_news

Market Live : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल

सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.30am)

stock-market news-updates-in-hindi sharebajar uper
मुंबई, : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का माहौल है l
सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में कमजोरी दिख रही है।
कल के कारोबार में नैस्डैक 1.5 फीसदी  गिरकर तो DOW लाल निशान में बंद हुआ था। टेक शेयरों पर ज्यादा दबाव देखने को मिला था।

सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.30am)
सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.30am)
कल के कारोबार में S&P 500 भी लाल निशान में बंद हुआ था। आज देर रात  FOMC का फैसला आएगा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 150 अंक यानि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 32,260 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 56 अंक यानि 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 9,435 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वही एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है l एशिया में KOSPI 0.83 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार आज बंद है।
SGX NIFTY में करीब 50 अंक यानी  0.5 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 034 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,748.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, हैंगसेंग 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 24,718.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market Live : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल
Market Live : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल
शंघाई कम्पोजिट भी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,821.04 के स्तर पर दिख रहा है। 
stock-market news-updates-in-hindi sharebajar uper
 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button