दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 193 अंक व निफ्टी 60 अंक ऊपर बंद. बैंक निफ्टी में भी 200 अंक की मजबूती

stock market news updates sensex nifty close high

मुंबई(समयधारा) : आज शेयर बाजार दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद ऊपर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 193 अंक व निफ्टी 60 अंक ऊपर बंद l बैंक निफ्टी में भी 162 अंक की मजबूती l

मेटल और रियल्टी शेयरों ने बाजार में तेजी का माहौल बनाया l अच्छे ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार में जोश भर दिया।

IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी रही। रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली।

मेटल, फार्मा शेयरों में भी बढ़त रही। सीमेंट, चीनी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई।

बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। मिडकैप इंडेक्स भी 117 अंक चढ़कर 17022 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी रही।

बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में तेजी दिखी। stock market news updates sensex nifty close high

कारोबार के अंत में बीएसई  का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 243.65 अंक यानी 0.60 चढ़कर 40,920.28 पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानी 0.5 फीसदी चढ़कर 12,052.95 पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी 162 अंक चढ़कर 31,399 पर बंद हुआ।  देश के शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l 

कल की बड़ी गिरावट के बाद आज सुबह से ही शेयर मार्केट में तेजी का रुख है l सेंसेक्स 455 निफ्टी 139 अंक ऊपर (10.10am)

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी शेयर बाजारों में कल तेजी का रुख रहा l

वही एशियाई शेयर बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है l SGX NIFTY में तेजी का रुख देखा जा रहा है l 

आज सुबह 9. 25am पर  बीएसई  का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 453

यानी 1.11 फीसदी बढ़कर 41129 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, stock market news updates sensex nifty close high

वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 139 अंक यानी 1.16 फीसदी बढ़कर 12125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.46,

फार्मा इंडेक्स 0.99 फीसदी बढ़त दिखा रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है,

जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.62 फीसदी बढ़त के साथ 31,744.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है,

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आज तेल गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.07 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

stock market news updates sensex nifty close high

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।