breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी

सस्ती कीमत में 5000mAh बैटरी से लैस Gionee Max की पहली सेल आज,जानें फीचर्स

आज सोमवार 31 अगस्त जियोनी मैक्स फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है....

Gionee Max with cheapest price available in sale today

नई दिल्ली:अगर आप सस्ती कीमत में पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो जियोनी मैक्स आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है।

जी हां, जियोनी (Gionee) ने बीते हफ्ते ही अपने नए स्मार्टफोन Gionee Max को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था।

आज सोमवार 31 अगस्त जियोनी मैक्स (Gionee Max available on Flipkart) फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

गौरतलब है कि कार्बन मोबाइल्स की होल्डिंग कंपनी जैना ग्रुप ने Gionee के भारतीय बिजनस को अधिकृत कर लिया है।

जियोनी मैक्स स्मार्टफोन न केवल दाम में सस्ता है बल्कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें उपलब्ध 5000mAh की बैटरी।

 

Gionee Max का दाम

Gionee Max को भारतीय बाजार में मात्र 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

इतनी कम कीमत में इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है,जोकि इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

जियोनी का यह नया फोन आपको रेड, ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन सोमवार 31 अगस्त को पहली बार बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध (Gionee Max with cheapest price available in sale today) होगा।

 

Gionee Max के स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो जियोनी मैक्स में डिस्प्ले 6.1 इंच एचडी+ है जोकि स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर मिलता है। इसमें 2जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक  बढ़ाया जा सकता है।

जियोनी मैक्स में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक डेप्थ सेंसर उपलब्ध है।

Gionee Max में फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। जिससे फोटो और वीडियो लेने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है।

इस डिवाइस को पावर देने वाली 5000mAh बैटरी 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो जियोनी मैक्स से आप दूसरे हैंडसेट को भी चार्ज कर सकते है।

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE जीपीएस/ए-जीपीएस,  ब्लूटूथ 4.2, और 3.5 एमएम ऑडियो जैक  सरीखे फीचर्स प्रदान किए गए है।

Gionee Max with cheapest price available in sale today

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button