शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला,सेंसेक्स में 110 अंक तो निफ्टी में 24 अंकों की बढ़त

Share

मुंबई, 30 मार्च :  मार्केट में थोड़ी तेजी दिख रही है l फ्यूचर एंड आप्शन(F&O) की एक्सपायरी के चलते यह तेजी देखी गयी l शुराआती सप्ताह में मार्किट थोडा टुटा था l पर पिछले दो दिनों से शानदार रिकवरी बाजार में नजर आयीlइस समय सेंसेक्स 77 अंक तो निफ्टी 15 अंक उपर ट्रेड कर रहा है l 

 देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 111.52 अंकों की तेजी के साथ 29,642.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 23.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,167.45 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.6 अंकों की बढ़त के साथ 29538.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.2 अंकों की गिरावट के साथ 9,142.60 पर खुला।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।