
Stock-Market-Today-Updates-In-Hindi BSE-NSE-NiftyBank-Sensex-Nifty-Latest-News HDFC-Bank-Bajaj-Finance-Coal-India-ONGC-ACC-Share-Price-LiveBlog
मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का भूचाल आया l निवेशकों ने निवेशकों ने ₹14 लाख करोड़ कमाएl
भारतीय रुपया आज मजबूती के साथ खुला। रुपया अंत में मजबूती के साथ ही बंद हुआ। रुपया 32 पैसे मजबूत होकर 83.14/$ पर बंद हुआ।
बाजार शानदार तेजी के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
निफ्टी में 40 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
सुविचार-पैसा सिर्फ बोलता नहीं ,बोलती भी बंद कर देता है
निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
निफ्टी बैंक नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक पहली बार 51,000 के पार निकलता हुआ दिखा।
प्राइम सिक्योरिटीज के एन जयकुमार का कहना है कि बाजार में आगे का रुख बुल मार्केट का ही है। निवेश में बने रहना ज्यादा महत्वपूर्ण।
Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!
तत्काल मुनाफे के बजाय निवेशित रहना जरूरी है। बाजार में अब भी निवेश के मौके हैं। अगले 5-10 साल भारत के हैं।
विदेशी निवेशकों को महंगे बाजार में भी आना पड़ेगा। तत्काल मुनाफा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। बाजार को लंबी अवधि के नजरिए से देखें।
गिरते बाजार में बॉटम ढूंढ़ना नासमझी है। छोटे निजी बैंकों में ग्रोथ के बड़े मौके हैं। PSBs से ज्यादा बेहतर मौके छोटे निजी बैंकों में हैं।
Stock-Market-Today-Updates-In-Hindi BSE-NSE-NiftyBank-Sensex-Nifty-Latest-News HDFC-Bank-Bajaj-Finance-Coal-India-ONGC-ACC-Share-Price-LiveBlog
आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 2,324.23 अंक या 3.14 प्रतिशत नीचे 76,285.54 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी 702.20 अंक या 3.12 प्रतिशत नीचे 23,232.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2437 शेयर बढ़े।
जबकि 968 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 153 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
बाजार आज नये शिखर पर नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर खुलते हुए दिखाई दिये। निफ्टी बैंक ने 50,990 का नया रिकॉर्ड बनाया। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला।
आज रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया डॉलर के मुकाबले 55 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 19 मार्च के बाद पहली बार 83/$ के नीचे नजर आया।
लोकसभा आम चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ से पहले शुक्रवार 31 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 75.71 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ।
निफ्टी 42 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 22,530.70 पर बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, निफ्टी ने जून एफएंडओ सीरीज की शुरुआत 22,550 से ऊपर की और बाजार तेजी के साथ खुला।
हालांकि, इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन सेंसेक्स निफ्टी पांच दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
Stock-Market-Today-Updates-In-Hindi BSE-NSE-NiftyBank-Sensex-Nifty-Latest-News HDFC-Bank-Bajaj-Finance-Coal-India-ONGC-ACC-Share-Price-LiveBlog
जबकि डिविस लैब्स, नेस्ले इंडिया, एलटीआईमाइंडट्री, मारुति सुजुकी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।