stock-market trading-down sensex-577 nifty-162-point-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर एक बार गिरावट का रुख है l
कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा l पिछले एक हफ्ते से यह आकड़ा तेजी से बड़ा है l भारत में कोरोना के मरीज 9000 के पार पहुँच गयी है l
इस समर सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है l SGX NIFTY में भी दबाव देखा जा रहा है l
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 474 अंक नीचे लगभग 1.52 फीसदी गिरकर 30685.30 के आसपास कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 136.85 अंक नीचे लगभग 1.50 फीसदी गिरकर 8975.05 के आसपास करोबार कर रहा है l
बैंक निफ्टी में भी 438 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है l
ZEE, BAJAJ FIN, M&M, MARUTI, BAJAJ AUTO आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l
वही AIRTEL, CIPLA, INFRATEL, DR REDDYS LABS, UPL आदि शेयरों में तेजी का रुख है l
इस समय मार्केट में आईटी इंडेक्स, बैंक इंडेक्स आदि में बड़ी गिरावट देखी जा रही है l
pharma sector में ही तेजी दर्ज की जा रही है l
stock-market trading-down sensex-577 nifty-162-point-down