शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 259 निफ्टी 60 बैंकनिफ्टी 261 अंक नीचे (10.34am)

शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई, दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है,

सेंसेक्स 189 निफ्टी 47 अंक बैंकनिफ्टी 204 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.

stock-market-trading-down sensex-banknifty-nifty-down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 302 अंक  निफ्टी 75 अंक  बैंकनिफ्टी 281 अंक नीचे (10.30am)

शेयर बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई l दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

बात करें वैश्विक बाजारों की तो वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख है l 

आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 354 अंक

यानि 0.92फीसदी की कमजोरी  के साथ 38,260.62 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक

यानि 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,315 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 

 

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।