शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी डाउन
सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 260 अंक नीचे गिरकर कर रहा है ट्रेड (10.30am)
STOCK MARKET TRADING DOWN SENSEX NIFTY BANKNIFTY DOWN
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 260 अंक नीचे गिरकर कर रहा है ट्रेड (10.30am) l
कोरोना की दूसरी लहर का असर स्टॉक मार्केट पर दिखाई देने लगा है l
बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई l फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी दिख रही है।
निफ्टी फार्मा इंडेक्स, ALL TIME HIGH के करीब है । AUROBINDO PHARMA ने भी नया शिखर बनाया है।
SUN PHARMA, GLEMARK, CADILA, SPARC जैसे शेयर भी खुब चमके है।
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 435.96 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 49,066.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152.65 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 14,789.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 261.77 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 49,240.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl
STOCK MARKET TRADING DOWN SENSEX NIFTY BANKNIFTY DOWN
वहीं निफ्टी 91.20 अंक यानी 0.61 फीसदी टूटकर 14,851.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कल देश में कोरोना के नए केस से ज्यादा रही रिकवरीआई है। 3 लाख 55 हजार मरीज ठीक हुए है।
जबकि सामने 3 लाख 30 हजार नए कोरोना पॉजिटिव केस आए है। देश में अब तक करीब 18 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया पर खासा दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY भी 200 अंक गिरा है। DOW FUTURES भी नीचे कारोबार कर रहा है।
बड़ी टेक कंपनियों में बिकवाली से अमेरिकी बाजार। कल रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए थे ।