वैश्विक बाजारों के चलते देश के Stock Market में आज गिरावट का रुख
सेंसेक्स 102 अंक निफ्टी 25 अंक बैंकनिफ्टी 121अंक गिरकर कर रहे है कारोबार (9.30am)
stock-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-trading-down market-updates
mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है l
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंकनिफ्टी अंक गिरकर कर रहे है कारोबार (9.25am) l
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है l
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं। अमेरिका-चीन के तनाव से एशियाई बाजारों पर भी दबाव दिख रहा है।
SGX NIFTY भी नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी दबाव दिखा था।
आज सुबह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 38281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17अंक गिरकर 11318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
शुक्रवार के कारोबार में NASDAQ 145 अंक फिसला था। लेबर डे के मौके पर आज US मार्केट बंद रहेंगे।
BPCL की विनिवेश प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। सरकार ने नियमों में राहत दी है,
जिसके तहत कंसोर्सियम के साथ अकेले बिडर को भी SPV बनाने की मंजूरी दे दी गई है।
stock-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-trading-down market-updates