वैश्विक बाजारों के अच्छे रुझान से देश के शेयर बाजारों में तेजी, निफ्टी 10000 के पार

निफ्टी ने पार किया 10000 का स्तर, सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l

Share

stock-market-trading-high nifty-cross-10000-mark

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l

वैश्विक बाजारों के सकारत्मक रुख ने भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख बनाया l 

अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गयी l वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख है l

SGX NIFTY में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l 

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX)  548.52 अंक यानि 1.62 फीसदी चढ़कर  34374.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l  

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NIFTY) 165.55 अंक यानि 1.62 फीसदी चढ़कर 10144.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

BANKNIFTY में भी 616 अंको की तेजी दर्ज की जा रही है l 

बाजार में आज तेजी है l  बात करें कोरोना की तो भारत में कोरोना के मामले 2 लाख के पार पहुँच गए है l

मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के भी पार हो गई।कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5500 हो गया।

वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 1298 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए है।

stock-market-trading-high nifty-cross-10000-mark

यह दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा नए कोरोना केस का रिकॉर्ड है। अब दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22132 हो गई है।

कोरोनावायरस (Coronavirus) का यह आंकड़ा राज्यों से मिले डाटा के आधार पर है।

2 लाख का आंकड़ा पार करने के बाद अब भारत दस सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देशों की सूची में सातवें नंबर पर आ गया है।

हालांकि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 48.07 फीसदी पहुंच गई है।

लेकिन देश की राजधानी दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण की जद़ में तेजी से पड़ती जा रही है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण 22 हजार को भी पार कर गया है। दिल्ली में कुल कोरोना केस अब 22132 हो गया है।

ते चौबीस घंटों में दिल्ली में 11 मरीजों की मौत हुई और 497 मरीज ठीक हुए है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 9243 हो गई है।

stock-market-trading-high nifty-cross-10000-mark

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।