शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 148 निफ्टी 51 अंक ऊपर (9.55am)

मुंबई, 5 अप्रैल : शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी अंक ऊपर (9.55am) l 

देश के शेयर बाजार  शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे है l

सुबह करीब 9.40am पर बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 190 अंक

यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 38875 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 11655 के आसपास कारोबार कर रहा है। 

ग्लोबल विदेशी संकेतो के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी है l मिडकैप शेयरों , व बैंक निफ्टी में तेजी दर्ज की गयी है l 

भारतीय शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट व कल RBI POLICY के बाद आये उतार-चढ़ाव के बीच आज सुबह से ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है l

आज बाजार में FMGC इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स में तेजी देखि गयी है l 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।