stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-uper
Mumbai (समयधारा) : Market Live – देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 882 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 782 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l
अनलॉक 1 और वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भारतीय बाजार गुलजार हुए है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में तेजी व एशियाई बाजारों में मजबूती से भारतीय बाजारों में भी तेजी का दौर लेकर आया l
SGX NIFTY में भी तेजी का रुख है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 630 अंक
यानि करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 33,060 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 185 अंक यानि 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 9,765 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-uper
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो देश में कोरोना का आंकडा इस प्रकार है l
देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है l
देश में महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु व कई जगहों पर लॉकडाउन 5 का आगाज भी हुआ है l अब धीरे-धीरे अनलॉक 1 की शुरुआत होगी l
कोरोना से महाराष्ट्र,तमिलनाडु,गुजरात,दिल्ली सहित कई राज्यों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है l
मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद की कोरोना से मौत हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 8,392 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गयी है l इसमें से 9,33,22 एक्टिव केस हैl
पिछले 24 घंटे में 230 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,394 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 4,835 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 91819 मरीज ठीक हो चुके हैl
stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-uper