वैश्विक बाजारों की तेजी से देश के शेयर मार्केट में भी मजबूती का रुख

इस समय सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 85 अंक बैंकनिफ्टी 272 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (9.33am)

Share

stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l

इस समय सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 85 अंक बैंकनिफ्टी 272 अंक ऊपर (9.33am)

वैश्विक बाजारों ने आज बाजार में तेजी की राह दिखाई l अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दर्ज की गयी l

वही एशियाई बाजारों में भी जोरदार तेजी का माहौल है l SGX NIFTY भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है l

आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) 252.10 अंक यानी 0.82% फीसदी की तेजी के साथ 30924.69 स्तर पर कारोबार कर रहा है l

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NIFTY)  78.00 अंक यानी 0.86% फीसदी की तेजी के साथ 9117.25 स्तर पर कारोबार कर रहा है l

आज के कारोबार में मिडकैप  स्टॉक स्माल कैप स्टॉक में भी तेजी का रुख है l  रिलायंस ने बाजार में तेजी का रुख बनाया हुआ है l

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 6,535 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गयी है l  इसमें से 80,722 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4167

हो गयी है l 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 145380, देश में कोरोना केस 1,45,380 व 4,167 मौत वही 60,491 मरीज हुए ठीक, corona updates
देश में कोरोना केस 1,45,380 व 4,167 मौत वही 60,491 मरीज हुए ठीक, corona updates

पिछले 24 घंटे में 2770 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  60,491 मरीज ठीक हो चुके हैl

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 145380

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-uper

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।