शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 137 निफ्टी 40 अंक ऊपर (9.30am)

Share

stock-market-trading-high-sensex-nifty-uper

मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l इस समय सेंसेक्स 137 निफ्टी 40 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l 

बात करें एशियाई बाजारों की तो आज वहां मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी तेजी का रुख है l 

भारतीय बाजारों में PSU बैंक सेक्टर में जबरदस्त तेजी का माहौल है l वही फार्मा सेक्टर में भी तेजी दर्ज की जा रही है l 

आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 105 अंक

यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 40,515 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक

यानि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मीडिया शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है।

मेटल, फार्मा, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, बैंक और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिख रही है।

बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 31,410 के करीब नजर आ रहा है।

stock-market-trading-high-sensex-nifty-uper

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।