3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक

इस समय सेंसेक्स 458 अंक निफ्टी 133 अंक बैंकनिफ्टी 249 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. (9.45am)

Share

stock-market-trading-high share-bazar-news-updates-in-hindi

#Mumbai (समयधारा) : तीन दिन की गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी l क्रूड में शानदार तेजी की वजह से बाजार में उछालl

इस समय सेंसेक्स 458 अंक निफ्टी 133 अंक बैंकनिफ्टी 249 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 450 अंक

यानि 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 30,375 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक यानि 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 8,915  के आसपास कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो देश में कोरोना के मामले एक लाख के पार पहुँच गए है l

stock-market-trading-high share-bazar-news-updates-in-hindi

कोरोना ने एक दिन में कुल 4970 नए लोगों पर अपना शिकंजा कसा l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,139 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 58802 हैl

पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,163 हो गयी है l

पिछले 24 घंटे में 2,350 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  39,174 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 19 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 67,904 की वृद्धि हुई है l 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।