breaking_news
Trending

लगातार दूसरें दिन बाजार में जोरदार तेजी, बैंक शेयरों में जोरदार तेजी (10.25am)

सेंसेक्स 860 अंक निफ्टी 260 अंक और बैंक निफ्टी 889 अंक ऊपर  चढ़कर कर  कारोबार कर रहे है

stock-market-trading-up sensex nifty banknifty-high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई l
पर करीब 40 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है l 
इस समय सेंसेक्स 860 अंक निफ्टी 260 अंक और बैंक निफ्टी 889 अंक ऊपर  चढ़कर कर  कारोबार कर रहे है (10.15am)
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी के बाद कल गिरावट देखी गयी l 
वही एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है l SGX NIFTY में भी कमजोरी नजर आ रही है l
आज सुबह,  
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,990 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 8780 के आसपास कारोबार कर रहा है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-trading-up sensex nifty banknifty-high
आज के कारोबार में बैंकिंग, मीडिया और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते  बैंक निफ्टी 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 18,560 के स्तर पर नजर आ रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button