breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में आया भूचाल, करोड़ों-अरबों रुपयें स्वाहा, बैंकनिफ्टी 1400अंक टूटा

Stock Market पर कोरोना का प्रहार, सेंसेक्स 1215 अंक निफ्टी 350 अंक और बैंकनिफ्टी में 1400 अंक की जबरदस्त गिरावट.

stock market trading very down sensex 1215 nifty 350 banknifty 1400 points down 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l 

सप्ताह के पहले दिन स्टॉक मार्केट में बड़ा भूचाल आया l निवेशकों के करोड़ों-अरबों रुपयें स्वाहा हो गए l

Stock Market पर कोरोना का प्रहार, सेंसेक्स 1215 अंक निफ्टी 350 अंक और बैंकनिफ्टी में 1400 अंक की जबरदस्त गिरावट l 

चौतरफा गिरावट के बीच फार्मा शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।

DR LAL PATH LAB और THYROCARE 3 परसेंट तक भागे है। 

DR REDDYS, ASTRAZENECA, CADILA, AURO PHARMA जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

रुपया 42 पैसे कमजोर होकर  74.35 डॉलर के मुकाबले 74.77 डॉलर के स्तर पर खुला है।

वही कोरोना की रोकथाम व उससे जुड़ी सुविधा को लेकर सरकार ने कई कदम उठाये है l

OXYGEN की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने INDUSTRIES को ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगाई  है।

देश भर में सप्लाई पहुंचाने के लिए रेलवे OXYGEN EXPRESS TRAINS  चलाएगा।

आज सुबह 9.20am पर शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स करीब 1186.57 अंक यानी 2.43 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 47,645.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 309.35 अंक यानी 2.21 फीसदी टूटकर 14,308.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market trading very down sensex 1215 nifty 350 banknifty 1400 points down 

आज प्री- ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है l 

सेसेंक्स 491.98  अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ  48340.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 276.50 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 14341.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने परेशान कर रहा है l

 पिछले 24 घंटे में सामने करीब  2 लाख 75 हजार नए केस आए । 1620 लोगों की मौत  हुई ।

उधर CADILA, DRL, CIPLA और SYNGNE जैसी कंपनियों ने  Remdesvir के दाम 25  फीसदी से लेकर 65म फीसदी तक घटाए है।

वही बात करें वैश्विक बाजारों की तो हफ्ते के पहले दिन एशिया की सुस्त शुरुआत हुई है।

stock market trading very down sensex 1215 nifty 350 banknifty 1400 points down 

SGX NIFTY पर 160 प्वाइंट तो  DOW FUTURES पर 100 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है।

हालांकि DOW और S&P 500 शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button