Market Live : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 130 निफ्टी 32 अंक नीचे (9.55am)

शुगर सेक्टर में आज जोरदार तेजी की उम्मीद सरकार शुगर सेक्टर को बड़ी राहत जल्द दे सकती है,4 अहम प्रस्ताव को हो सकती है घोषणा

stock-market-trading-volatile sensex-nifty-down
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज सुबह, 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX करीब 170.87 अंक
यानि 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 34076.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
NSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY करीब 49.95 अंक
यानि 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 10066.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-trading-volatile sensex-nifty-down

बात करें कोरोना की तो  विश्वभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l

कोरोना का सबसे ज्यादा असर विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में देखा जा सकता है l

यहाँ कुल COVID 19 के 20 लाख के आसपास मामले हो गए है l जो दुनिया भर के कुल केस के लगभग 30 फीसदी मामलों के बराबर है l

अमेरिका में अब तक कुल केस 20,39,400 हो चुके है l  वही मरने वालों का आंकड़ा 1,14,452को पार कर गया हैl

गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l 

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l

stock-market-trading-volatile sensex-nifty-down

उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l 

कोरोनावायरस आंखों से भी फैल सकता है

बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 7039918 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 4,04,396 हो चुका है l

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396

  1. अमेरिका : 20,39,400 – 1,14,452 मौतें

  2. ब्राज़ील : 7,75,184 – 39,797 मौतें

  3. रूस : 4,93,657 – 6,358 मौतें

  4. इंग्लैंड : 2,90,143 – 41,128 मौतें

  5. इंडिया : 2,76,583 – 7,745 मौतें

  6. स्पेन : 2,42,280 – 27,136 मौतें

  7. इटली : 2,35,763 – 34,114 मौतें

  8. पेरू : 2,08,823 – 5,903 मौतें

  9. जर्मनी : 1,86,510 – 8,845 मौतें

  10. ईरान : 1,77,938 – 8,506 मौतें

World Top 10 Corona Cases Country : अमेरिका-19,96,065 ब्राज़ील-6,94,116 रूस-4,76,658 इंग्लैंड-2,87,399 इंडिया-2,56,611  स्पेन-2,41,717 इटली-2,35,278 पेरू-1,99,696 जर्मनी-1,85,966 ईरान-1,73,832
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
  • टर्की : 1,73,036 – 4,746 मौतें

  • फ़्रांस : 1,55,136 – 29,319 मौतें

  • चिली : 1,48,496 – 2,475 मौतें

  • मेक्सिको : 1,24,301 – 14,649 मौतें

  • पाकिस्तान : 1,13,702 – 2,255 मौतें

  • सऊदी अरब –  1,12,288 – 819 मौतें

  • कनाडा :  – 97,125 – 7,960 मौतें
  • चाइना : 83,057- 4,634 मौतें
  • क़तर (Qatar) : 73,595 – 66 मौतें
  • बांग्लादेश :  74,865 – 1012 मौतें
stock-market-trading-volatile sensex-nifty-down
Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।