सेंसेक्स 107 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर व  बैंकनिफ्टी 35 अंक नीचे

दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में AGR मामले की सुनवाई, आज रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक हो रही है, इसमें सरकार को डिविडेंड देने पर फैसला संभव है।

सेंसेक्स 58 निफ्टी 21 बैंकनिफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है..

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।