शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 175 निफ्टी 49 अंक ऊपर बंद
stock-market-uper-band-sensex-aur-nifty-me-teji
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी दर्ज की गयी l सेंसेक्स 175 पॉइंट निफ्टी 49 पॉइंट ऊपर बंद l
लगातार तीन दिन की गिरावट पर आज ब्रेक लगा l ट्रैड डील के होने के संकेत से बाजार में आज थोड़ी बढ़त देखी गयी l
सेंसेक्स आज 175 अंक चढ़कर 40,850 पर बंद हुआ है। वही, निफ्टी 49 अंक चढ़कर 12,043 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 366 अंक चढ़कर 31,979 पर बंद हुआ है। बाजार में आज खूब उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला l
ट्रेड वॉर में नरमी की खबर से बाजार में उछाल आया। RBI पॉलिसी से पहले बैंकिंग शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।
बैंक निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली।
छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 93 अंक चढ़कर 17,011 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। मेटल, IT और बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।
आज सुबह,
9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 44 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 40,720 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक यानि 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 12,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सुबह बाजार में मेटल, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं।
जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और मीडिया शेयरों में मजबूती दिख रही है।
बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 31,525 के करीब नजर आ रहा है।
stock-market-uper-band-sensex-aur-nifty-me-teji