breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market : रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 68 अंक निफ्टीबैंक 343अंक चढ़कर बंद हुआ

stock-market-uper-band sensex-nifty-teji-ke-sath-band
मुंबई (समयधारा) : आज सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 68 अंक निफ्टीबैंक 343अंक चढ़कर मजबूती के साथ बंद हुआl
शेयर बाजार में आज खरीदारी का माहौल रहा,  विकली एक्सपायरी के दिन निवेशकों ने जमकर खरीदारी की l   
रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 42 पैसे कमजोर होकर 76.86 के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स  आज 223 अंक चढ़कर 30,602 पर बंद हुआ है।
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68 अंक चढ़कर 8993 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 343 अंक चढ़कर 19,400 पर बंद हुआ है। 
वही मिडकैप 227 अंक चढ़कर 12,760 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही।
बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही।
देश के शेयर बाजार में शुरूआती गिरावट के बाद तेजी का रुख है l 
stock-market-uper-band sensex-nifty-teji-ke-sath-band
सेंसेक्स 1 निफ्टी 5 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 11 अंक नीचे कारोबार कर रहे है l  (9.42am) 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट का रुख रहा l वही एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुख है l 
SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l 
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 354.56 अंको की कमजोरी यानी 1.17 फीसदी कमजोरी के साथ 30025.25 के स्तर पर  कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  -102.10 अंको की कमजोरी यानी -1.14 फीसदी कमजोरी के साथ 8823.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l

निफ्टी बैंक भी 265 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है l 
आज के कारोबार में वेदांता, UPL, पॉवरग्रिड, रिलायंस, जी एंटरटेनमेंट,आदि शेयरों में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l 
stock-market-uper-band sensex-nifty-teji-ke-sath-band
वही इनफ़ोसिस, भारती, कोटक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l 
मिडकैप इंडेक्स इस समय तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l वोल्टास के शेयर में जबर्दस्त तेजी दर्ज की जा रही हैl 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button