4 दिन की गिरावट के बाद आज बाजार में मजबूती के साथ कर रहा है कारोबार

इस समय सेंसेक्स 528 अंक निफ्टी 167 अंक बैंकनिफ्टी 3 अंक ऊपर (9.30am)

Share

stock-market-uper-sensex-nifty-banknifty-uper
मुंबई, (समयधारा) : आज भी बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई l पर फिर बाजार ने बढ़त बना ली l
इस समय सेंसेक्स 528 अंक निफ्टी 167 अंक बैंकनिफ्टी 3 अंक ऊपर 
बैंक के शेयरों ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है l 
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 528.15 अंक
यानि  1.87% फीसदी की मजबूती के साथ 28816.38  के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 166.65  अंक
यानि 2.02% फीसदी की मजबूती  के साथ 8430.10  के आसपास कारोबार कर रहा है।
कोरोना वायरस से इटली में मौतों की संख्या ने चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया l
यहाँ 3400 लोगों की मौत हो गयी है l भारत में भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चूकी है l 
देश के शेयर बाजारों में कल भी गिरावट का रुख रहा l  मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है।
निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। मेटल इंडेक्स 11 साल के निचले स्तर पर बंद  हुआ था।
कल  मेटल और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स कल  6 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।
stock-market-uper-sensex-nifty-banknifty-uper
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स कल लाला निशान में बंद हुए हैं। कल के कारोबार में निफ्टी 205 अंक गिरकर 8263 पर बंद हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स 581 अंक गिरकर 28,288 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स 531 अंक गिरकर 12,065 पर बंद हुआ है।
 बैंक निफ्टी भी 497 अंक गिरकर 20,084 पर बंद हुआ है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।