breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 879 निफ्टी 246 अंक ऊपर चढ़कर बंद

बैंक निफ्टी 663 अंक ऊपर चढ़कर बंद, केरल में मानसून पहुंचा

stockmarket-close-high sensex-nifty-banknifty uper-band 

Mumbai (समयधारा) : Market Live – देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी रही l

सेंसेक्स 879 अंक निफ्टी 246 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

मौसम विभाग ने कहा है कि केरल के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है। इस साल 102 फीसदी सामान्य बारिश का अनुमान है।

सेंसेक्स 879.42 अंक यानी 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ है।

वही निफ्टी आज 245.85 अंक यानी 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,826.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

 इससे पहले आज सुबह, देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l

सेंसेक्स 882 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 782 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l  

अनलॉक 1 और वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भारतीय बाजार गुलजार  हुए है l  

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में तेजी व एशियाई बाजारों में मजबूती से भारतीय बाजारों में भी तेजी का दौर लेकर आया l  

SGX NIFTY में भी तेजी का रुख है l stockmarket-close-high sensex-nifty-banknifty uper-band 

आज सुबह 9.20am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 630 अंक

यानि करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 33,060 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 185 अंक यानि 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 9,765 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

स्मॉलकैप शेयरों में भी  खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बात करें कोरोना की तो देश में कोरोना का आंकडा इस प्रकार है l stockmarket-close-high sensex-nifty-banknifty uper-band 

देश में  कोरोना वायरस की वजह से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है l

देश में महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु व कई जगहों पर लॉकडाउन 5 का आगाज भी हुआ है l अब धीरे-धीरे अनलॉक 1 की शुरुआत होगी l 

कोरोना से महाराष्ट्र,तमिलनाडु,गुजरात,दिल्ली सहित कई राज्यों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है l 

मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद की कोरोना से मौत हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 8,392 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गयी है l  इसमें से 9,33,22 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 230 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,394 हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में 4,835 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 91819 मरीज ठीक हो चुके हैl

 

stockmarket-close-high sensex-nifty-banknifty uper-band 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button