शेयर मार्केट ऊपर, सेंसेक्स निफ्टी में तेजी

सेंसेक्स 281 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 226 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.25am)

Share

stockmarket news-updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव का रुख जारी है l 

सेंसेक्स 281 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 226 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (10.25am)

इससे पहले आज सुबह शेयर मार्केट में गिरावट का रुख था l 

शानदार वैश्विक बाजारों व राहत पैकेज की उम्मीद से बाजार में गिरावट के बाद जोरदार तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में  खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.50 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, ऑटो, मीडिया और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।

एफएमसीजी शेयरों में भी भारी गिरावट नजर आ रही है।

बैंक शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,096.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stockmarket news-updates in hindi

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।