breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

IPL 2020 होगा UAE में, T-20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल का राह हुई आसान

IPL के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं बल्कि UAE में होगा, अब बस भारत सरकार द्वारा अनुमति मिलने का इंतजार है

governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है l
वही अब लोग कोरोना के सात जीने की आदत को अपनाना शुरू कर रहे है l कई खेल जो कोरोना के वजह से खेले नहीं जा रहे थे l
अब वह  फिर से खेले जाने शुरू हो गए है या उसकी तैयारी कर रहे है l
इसी कड़ी में भारत का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल भी 26 सितम्बर से खेला जाएगा l अब यह कहाँ खेला जाएगा इसके बारे में पक्का पता नहीं था l
पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें एडिशन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने की खबर को पक्का कर दिया है।
टी-20 विश्व कप के टलने से पूर्ण IPL के आयोजन की संभावना बढ़ गई है,
जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (जीसी) अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना को तैयार करेगी।
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
इस बात की संभावना अधिक है कि IPL का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।
IPL के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं बल्कि UAE में होगा,
अब बस भारत सरकार द्वारा अनुमति मिलने का इंतजार है।

IPL 2020 होगा UAE में, T-20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल का राह हुई आसान
IPL 2020 होगा UAE में, T-20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल का राह हुई आसानT 
IPL चैयरमैन ने कहा कि आईपीएल को दुबई में आयोजन हो सके इसके लिए सरकार से अनुमती मांगी गई है।
बता दें कि Covid-19 के कारण IPL को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया,
जिससे सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक IPL के आयोजन का समय मिल गया है।
बृजेश पटेल ने कहा कि IPL की गवर्निंग काउंसिल एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय (अंतिम कार्यक्रम) लेगी।
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो। इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन UAE में होगा।
ICC की घोषणा से पहले ही IPL से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था।
महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण,
टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह की आवश्यकता होगी।
विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे।
IPL के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा।
चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।
महामारी के दौरान Work From Home की सफलता को देखते हुए इस बात की संभावना है कि IPL कमेंट्री घर से होगी।
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
इससे पहले,  
Indian Premier League (IPL) इस साल कोरोनावायरस और लॉकडाइ की वजह से लगातार टलता आ रहा है।
लेकिन अब इसकी एक तारीख तय की गई है लेकिन यह पक्की नहीं है।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड BCCI चाहता है कि IPL 2020 इस साल 26 सितंबर (शनिवार) को शुरू हो और 8 नवंबर (रविवार) को खत्म हो।
इन 44 दिनों में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, IPL की इस टाइमिंग से ब्रॉडकास्टर कंपनी स्टार इंडिया (Star India) फ्रेंचाइजी खुश नहीं हैं।
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, स्टार इंडिया चाहता है कि दिवाली के पूरे हफ्ते मैच का आयोजन हो।
इस साल दिवाली 14 नवंबर (शनिवार) को है। स्टार इंडिया चाहता है कि IPL का फाइनल मैच 15 नवंबर को हो।
हालांकि BCCI 15 नवंबर तक IPL के मैच नहीं खींचना चाहता है।
इस साल के अंत में इंडियन क्रिकेट टीम 4 टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है। यह टेस्ट मैच 3 दिसंबर से शुरू होने वाला है।
इसके लिए टीम को इतना वक्त लेकर ऑस्ट्रेलिया आना होगा कि वह Quarantine की शर्तों को पूरा करके टेस्ट मैच खेल सकें।
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae
इसके लिए उन्हें जल्दी ऑस्ट्रेलिया जाना होगा। मीडिया में आई ख़बरों  के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,
“अगर IPL के मैच 8 नवंबर को खत्म हो जाते हैं तो टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।
वहां Covid-19 टेस्ट के बाद प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। टेस्ट मैच से पहले एक वॉर्म अप मैच भी शिड्यूल है जिसके लिए और वक्त चाहिए।”
लिहाजा BCCL ने अभी IPL की  एक तारीख तय की है लेकिन इस पर आखिरी मुहर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ही लगेगी।
स्टार ने 2018 में IPL के प्रसारण का अधिकार 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा था।
इसके साथ ही हर साल 3500-4000 करोड़ रुपए हर साल BCCI को पांच साल तक के राइट के साइकिल में दे रही है।
(इनपुट एजेंसी से)
governing-council-chairman brijesh-patel confirms-ipl-2020 set-to-be-played-in-uae

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button