breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद, बैंक के शेयरों को जोरदार पिटाई

सेंसेक्स 337 अंक निफ्टी 89 अंक बैंक निफ्टी 573 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ

share bazar niche band rupaya record giravat par 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 337 अंक निफ्टी 89 अंक बैंक निफ्टी 573 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

आज बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी l

 (बड़ी खबर, फेड के फैसले के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर)

बड़ी खबर, फेड के फैसले के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 59119.72 के स्तर पर बंद हुआ है l

वही निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 17629. 80 के स्तर पर बंद हुआ है l 

इससे पहले शेयर बाजार की सुबह शुरुआत काफी ख़राब हुई थी l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

 भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 445.37 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 59,011.41 के स्तर पर नजर आ रहा है,

जबकि निफ्टी 85.75 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 17621. 25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ, FMCG शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (22 सितंबर 2022) share bazar niche band rupaya record giravat par 

आज देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।

फ्यूल रिटेलर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

हालांकि, कुछ शहरों में रेट में बदलाव आया है।यूपी के कई शहरों में रेट बदल गए हैं।

नोएडा में पेट्रोल सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल 89.82 रुपये लीटर पर आ गया है।

गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर रेट हो गए हैं।

वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल ॉ 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये लीटर रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

गौतम अडानी बने विश्व के दूसरे सबसे बड़े अमीर शख्स,फोर्ब्स अरबपति लिस्ट में नेटवर्थ 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री- ओपनिंग में भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हो रही है।

सेंसेक्स 539.92 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 59,012.29 के स्तर पर नजर आ रहा है, 

जबकि निफ्टी 156.00 अंक यानी 0.88 फीसदी टूटकर 17562.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (22 सितंबर 2022)

अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में इजाफा किया।

यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का बढ़ोतरी का ऐलान किया।

share bazar niche band rupaya record giravat par 

साथ ही 2023 तक ब्याज दरों के 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान जताया। दरअसल अमेरिका में महंगाई पिछले 40 सालों के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है,

जिसे काबू में करने के लिए फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है।

अप्रैल के बाद निफ्टी फिर 18000 के पार, शेयर बाजार में शानदार तेजी

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (21 सितंबर 2022)

फेड के फैसले से पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 263 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 59,456.78 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 97.90 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 17718.35 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो आज निफ्टी बैंक 265 अंक गिरकर 41,203 पर बंद हुआ।

कल सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, इंफ्रा, एनर्जी, फार्मा शेयरों में देखी गई तो वहीं FMCG शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखी गई।

कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में दबाव देखने को मिला जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही।

वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रहा। बाजार की नजर अब यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button