SushantSinghRajput-commits-suicide-not-murdered-saysAIIMSReport-RheaChakraborty should be released
मुंबई:आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) के पैनल ने अपनी राय CBI को देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की (Sushant Singh Rajput commits suicide)थी, उनकी हत्या नहीं हुई (not murdered) थी।
इससे उन लोगों के मुंह पर बड़ा ताला लगा है जो लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार दे रहे थे और सुशांत की हत्या में बॉलिवुड व सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के शामिल होने का आरोप मढ़ रहे थे।
जिससे सुशांत के फैंस का गुस्सा बॉलिवुड और तमाम सेलेब्स पर बढ़ता ही जा रहा था। हालांकि सुशांत मामले में राजनीति हो रही है,इसका साफ अंदाजा सभी को पहले से ही लग रहा था।
अब एम्स के डॉक्टरों जो रिपोर्ट CBI को सौंपी है,उससे स्पष्ट हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी और उनकी हत्या की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया गया है।
AIIMS रिपोर्ट के आने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की रिहाई की मांग की(RheaChakraborty should be released) है।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने रविवार को कहा है कि अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की ‘लिव इन पार्टनर’ रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को और ज्यादा प्रताड़ित किये बगैर रिहा कर देना चाहिए।
SushantSinghRajput-commits-suicide-not-murdered-saysAIIMSReport-RheaChakraborty should be released
अधीर रंजन चौधरी की रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग को लेकर बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती की रिहाई की मांग पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की सराहना की है।
स्वरा भास्कर का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है।
सिर्फ अधीर रंजन और स्वरा भास्कर ने ही नहीं बल्कि बॉलिवुड के लोकप्रिय प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy)ने भी एम्स पैनल की रिपोर्ट पर रिएक्ट किया है
और कहा है कि अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा कर देना चाहिए।
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “अब जबकि एम्स की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया गया है।
SushantSinghRajput-commits-suicide-not-murdered-saysAIIMSReport-RheaChakraborty should be released
तो रिया (Rhea Chakraborty) को रिहा कर दिया जाना चाहिए, और जिन भी लोगों ने उन पर आरोप लगाया है उन्हें हर चीज के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन पर हत्या का आरोप लगाते हुए और 15 करोड़ रुपये चुराने, दोनों गलत साबित हुए।”
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने आगे कहा, “यदि ये आरोप राजनीतिक दवाब में लगाए गए थे, तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए।”
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और सीबीआई को अपनी चिकित्सीय-कानूनी राय देने के बाद फाइल बंद कर दी है।
अब सीबीआई उस रिपोर्ट के साथ अपनी जांच की कड़ियों को जोड़ रही है। सूत्रों ने बताया कि अब सीबीआई अभिनेता की मौत का एंगल आत्महत्या पर रख सकती है
और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है। मुंबई पुलिस ने भी मूल रूप से इसे आत्महत्या का केस ही मानकर जांच शुरू की थी।
SushantSinghRajput-commits-suicide-not-murdered-saysAIIMSReport-RheaChakraborty should be released