सुशांत की आत्महत्या : मनोचिकित्सक ने किया कुछ बातों से साफ़ इनकार

साइकाइट्रिस्ट के मीडिया में आये बयान सब गलत, सुशांत की मौत को लेकर सिर्फ 3 मिनट ही दिया था साइकाइट्रिस्ट ने यह बयान

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

मुंबई (समयधारा) : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) से  पुरे बॉलीवुड में सनसनी मच गयी l 

 बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फैंस उनको न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

इन सबके बीच मुंबई की बांद्रा पुलिस सुशांत सिंह आत्महत्या केस (Sushant Singh Rajput’s suicide case) की जांच में शिद्दत से जुटी है। 

तो वहीं उनके फैंस बॉलीवुड में फैले नैपोटिज्म के खिलाफ मुहिम छेड़ चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलिवुड का शोक

करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर जैसे सितारे सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के निशाने पर हैं।

इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने उनका इलाज कर रहे मनोचिकित्सक पर भी हमला कर दिया है।

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

Sushant Singh Rajput: 9 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से हुई पूछताछ,जानें क्या दिया बयान 

मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टर केसरी चावड़ा सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे।

फैंस ने आरोप लगाए हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के मनोचिकित्सक ने जानबूझ कर एक्टर की पर्सनल डिटेल्स सार्वजनिक की है।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

इसी बीच केसरी चावड़ा ने खुद पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए डॉ केसरी चावड़ा ने बताया कि, ‘मैंने जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के सामने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई थी।

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

मैंने वहां केवल तीन मिनट ही बात की थी। डीसीपी ने मेरे बयान को मीडिया के सामने बताया था। उनको पता है कि मीडिया के सामने कितनी बात बतानी है।

आगे डॉ केसरी चावड़ा ने कहा कि, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल लाइफ को लेकर किसी तरह की कोई पोस्ट शेयर नहीं की है

sushant-singh-rajput-and-praveen–babi

और न ही किसी तरह का कोई बयान दिया है। डॉक्टर और क्लाइंट्स के बीच होनो वाली बात कभी भी सार्वजनिक नहीं की जाती है।

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

ये बात मुझे अच्छे से पता है। मुझे उम्मीद है कि लोग इस बात को समझेंगे।

Fact Check: जानें क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले किए थे ट्वीट? 

गौरतलब है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत के मनोचिकित्सक डॉ केसरी चावड़ा ने एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Sushant Singh Rajput suicide reason

इस बयान में कहा गया था कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से अलग होने का बहुत अफसोस था।

सुशांत सिंह राजपूत बीते एक साल से डिप्रेशन का सामना कर रहे थे।

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन (Sushant Singh Rajput Depression)  का इलाज चल रहा था l उनको रात में नींद नहीं आती थी l 

जिसकी वजह से उनके दिमाग में अजीब अजीब विचार आने लग गए थे। उनको इस बात का यकीन होने लग गया था कि,

अंकिता लोखंडे की तरह उन्हें कोई और प्यार नहीं कर सकता। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत का अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी झगड़ा होने लग गया था।’

सुशांत सिंह के आखिरी वायरल ट्वीट फेक है

जब रिया ने महेश भट्ट को बताया था कि सुशांत को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती है और उसका व्यवहार बहुत ही अजीबोगरीब होता जा रहा है।

अब उनकी मौत को लेकर दिन ब दिन देश में कई तरह के दावें किये जा रहे है l मौत के लगभग एक हफ्ते बाद भी  वह मीडिया की सुर्ख़ियों में छाये हुए है l

लगभग हर दिन उनकी मौत को लेकर उनकी जिंदगी को लेकर कुछ न कुछ नया सामने आ ही जाता है l

sushant-singh-rajput-sucide psychiatrist-lash-out-on-reports-of-breaching confidential-personal-life-details

इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित तीन

और लोगों को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया और उनके बयान रिकॉर्ड किए।

रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस की पूछताछ

(इनपुट बॉलीवुड लाइफ से भी )

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।