Swati-Maliwal-Assault-Case Kejriwals-PS-Bibhav-kumar-Sent-To-Judicial-Custody-Till-May-28
नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को विभव कुमार को 28 मई तक चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं।
उन पर 13 मई को केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था l
5 दिन की पुलिस रिमांड आज ख़त्म होने पर स्वाति मालीवाल मारपीट कांड में आरोपी विभव कुमार को कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं।
उन पर 13 मई को केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था l
विभव ने भी 13 मई को केजरीवाल के प्रवेश द्वार में जबरन और अवैध प्रवेश का आरोप लगाते हुए मालीवाल के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज की थी।
स्वाति मालीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा,
”चीर हरण मेरा उस घर में हुआ और चरित्र हरण मेरा रोज चलाया जा रहा है।”
उनका बयान AAP नेता आतिशी द्वारा मालीवाल पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप लगाने और विभव कुमार के खिलाफ उनके आरोपों के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश का आरोप लगाने के बाद आया है।
स्वाति मालीवाल FIR की पूरी जानकारी मीडिया में लीक Video पर स्वाति का बड़ा बयान, हिटमैन ने…
इससे पहले,
स्वाति मालीवाल मारपीट कांड में पहला वीडियो सामने आया है l सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने से हडकंप मच गया है l
Swati-Maliwal-Assault-Case Kejriwals-PS-Bibhav-kumar-Sent-To-Judicial-Custody-Till-May-28
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में एक ट्वीट कर कहा है की
” हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी। ”
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
इस ट्वीट से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी।
पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की,
Swati-Maliwal-Assault-Case Kejriwals-PS-Bibhav-kumar-Sent-To-Judicial-Custody-Till-May-28
ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है,
स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
अब जानते है आखिर क्या है पूरा मामला :
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के तीन दिन बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। दो पन्नों के एफआईआर में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने 13 मई को सीएम अरविंद केजीरवाल के घर में हुई घटना का विस्तृत विवरण दिया है। उन्होंने एफआईआर में सीएम के घर जाने से लेकर वहां से मार-पिटाई के बाद थाने जाने और वहां से फिर अपने घर लौटने तक की पूरी घटना बताई है। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को मेट्रपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने भी भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। तीस हजारी कोर्ट की एमएम कात्यायनी शर्मा कदवाल के सामने मालीवाल ने पूरी घटना दोहराई। नीचे स्वाति मालीवाल की एफआईर की पूरी कॉपी का अनुवाद ज्यों का त्यों दिया गया है…
Swati-Maliwal-Assault-Case Kejriwals-PS-Bibhav-kumar-Sent-To-Judicial-Custody-Till-May-28
महोदय, 13 मई, 2024 को लगभग 9 बजे मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस, दिल्ली स्थित आवास पर गई थी। पहुंचकर, मैं कैंप कार्यालय के अंदर गई और सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मैं संपर्क नहीं कर सकी। फिर मैंने उनके मोबाइल नंबर पर (व्हॉट्सएप के जरिए) एक संदेश भेजा। हालांकि कोई जवाब नहीं मिला। मैं फिर सीएम हाउस के मुख्य द्वार से आवासीय क्षेत्र के अंदर चली गई, जैसा कि मैंने पिछले एक साल में हमेशा किया है, क्योंकि बिभव कुमार सीएम हाउस में मौजूद नहीं थे। मैंने आवास क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को सीएम को बताने के लिए सूचित किया कि मैं उनसे मिलने आई हूं। मुझे बताया गया कि वह घर में मौजूद हैं और मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा गया।
Swati-Maliwal-FIR-Against-Bibhav-Kumar-Full-Details Know-What-She-Told-About-Beating-Incident-In-CM-Arvind-Kejriwal-House