T20WorldCup-विराट का ठाठ या रोहित का हिट, रिंकू की खुलेगी गाठ क्या दुबे होंगे टीम में फिट,जानें एक नजर में
Match Preview T20 WorldCup Final SAvsIND-टीम कॉम्बिनेशन, ओवरऑल प्रदर्शन और खेल के हर विभाग की तुलना करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है.
T20WorldCup Final Match-Preview SAvsIND Know Pitch-Report Player-Statics
ब्रिजटाउन (बारबाडोस): केंसिंगटन ओवल तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अपराजेय रही हैं।
हालांकि, टीम कॉम्बिनेशन, ओवरऑल प्रदर्शन और खेल के हर विभाग की तुलना करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल (वनडे या टी20) में पहुंची है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को एक से अधिक वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव है।
दिल्ली-जल का नहीं निकला कोई हल, पल-पल बदलती तस्वीरें, जानें दिल्लीवासियों का डर
टीम को सिर्फ उन गलतियों से बचना होगा जो उसने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में की थीं।
इस निर्णायक जंग से पहले अलग-अलग मोर्चों पर दोनों टीमों को आंक आंकते हैं।
पहले बात करते है साउथ अफ्रीका के टॉप आर्डर की इस टीम का टॉप ऑर्डर टीम इंडिया से कमतर दिख रहा है।
ओपनर क्विंटन डीकॉक ने टीम के लिए आठ मैचों में 25.50 के औसत से सर्वाधिक 204 रन जुटाए हैं।
T20WorldCup Final Match-Preview SAvsIND Know Pitch-Report Player-Statics
रीजा हेंड्रिक्स का प्रदर्शन लचर रहा है जो आठ मैचों में 15.57 के औसत से 109 रन ही बना पाए हैं।
कप्तान एडेन मार्कराम (8 मैचों में 119 रन, औसत 17.00) भी नाम के हिसाब से काम नहीं कर पाए हैं।
Highlights T20 WC INDvsENG – इंग्लैंड को रौंदकर भारत फाइनल में :
Highlights T20 WC INDvsENG – इंग्लैंड को रौंदकर भारत फाइनल में
वही भारत के टॉप आर्डर में कप्तान रोहित शर्मा खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 बॉल पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली,
फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, दिग्गज विराट कोहली सात मैचों में 10.71 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 75 रन बना पाए हैं।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और कुछ मैचों में उन्होंने टीम को संकट से निकाला है।
बात करें इस मैदान में खेले गए मैचों की तो 2007 वर्ल्ड कप और 2010 टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला यहां खेला गया था।
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भी बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित इस मैदान पर खेला जाएगा।
Live T20 WC SAvsAFG- अफ़गानिस्तान को 9 विकेट से हरा अफ्रीका शान से फाइनल में
इस मैदान का इतिहास करीब 140 साल पुराना है। 1882 में बने इस मैदान पर 1930 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
2008 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया।
केंसिंगटन ओवल पर अभी तक पुरुषों के 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें 8 मुकाबले इसी टी20 वर्ल्ड कप में हुए हैं।
T20WorldCup Final Match-Preview SAvsIND Know Pitch-Report Player-Statics
इन 32 मैचों में पहले खेलने वाली टीम को 19 बार जीत मिली है तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 11 बार विजेता रही।
दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। इसमें एक इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मैच भी था।
भारत ने यहां तीन टी20 इंटरनेशनल में एक जीत हासिल की है तो साउथ अफ्रीका को 3 मैचों में दो जीत मिली है।
केंसिंगटन ओवल पर टी20 के रिकॉर्ड:
केंसिंगटन ओवल | टी20 रिकॉर्ड |
कुल टी20 मैच | 32 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती | 19 (59.38%) |
लक्ष्य का पीछा करने वाली जीती | 11 (34.38%) |
टॉस जीतने वाली टीम जीती | 19 (59.38%) |
पहले खेलते हुए औसत स्कोर | 153 रन |
सबसे बड़ा टीम टोटल | 224/5 (वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड) |
सबसे छोटा टीम टोटल | 80/10 (अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका) |
सबसे बड़ा रन चेज | 172/6 (वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड) |
सबसे बड़ी पारी | 107 रन- रोवमैन पॉवेल |
बेस्ट बॉलिंग | 5/27- जेसन होल्डर |
T20WorldCup Final Match-Preview SAvsIND Know Pitch-Report Player-Statics
(इनपुट NBT से भी )
Highlights T20 WC INDvsAUS-ऑस्ट्रेलिया की लुठिया डुबोकर भारत शान से सेमीफाइनल में