40,000 सस्ती हो गई Tata Altroz, 5 स्टार रेटिंग पाने वाली भारत में अकेली हैचबैक

Tata Motors, अल्ट्रॉज (Altroz) हैचबैक के टर्बो वेरिएंट पर भी काम कर रही है, इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है...

40 हजार सस्ती हुई टाटा अल्ट्रॉज डीजल

Tata Altroz 2020 diesel variant price reduce by 40k

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) में अगर आप भी चाह रहे है कि खुद के व्हीकल में सफर करें तो टाटा मोटर्स का नया ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

टाटा मोटर्स ने अपनी एक फाड़ू कार का डीजल वैरिएंट बेहद सस्ता कर दिया है और यह कार है- टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz 2020)

जी हां, Tata Motors ने अपने अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक के डीजल वेरिएंट के दामों को अपडेट कर दिया है।

इसके बेस मॉडल को छोड़कर कंपनी ने Altroz डीजल के बाकी वेरियंट्स की कीमत 40,000 रुपये कम कर दी हैं।

गौरतलब है कि Tata Altroz 2020 में लॉन्च हुई थी और यह ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत में इकलौती हैचबैक (five star rating only hatchback in India)है।

 

टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) डीजल के विभिन्न वेरिएंट के दाम

Tata Altroz डीजल एक्सएम(XM)वेरिएंट की कीमत अब 7.5 लाख रुपये हो गई है,जबकि पहले इस वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपये थी।

हालांकि अल्ट्रॉज के XT वेरिएंट के दाम अब 8.19 लाख रुपये हो गए है। हालांकि पहले इस वेरिएंट की कीमत 8.59 लाख रुपये थी।

Altroz डीजल के XZ वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपये से घटकर अब 8.79 लाख रुपये हो गई है।

जबकि पहले इस वेरिएंट की कीमत 0.19 लाख रुपये थी।

अल्ट्रॉज डीजल (Altroz diesel) के XZ ऑप्शन की कीमत अब 8.95 लाख रुपये हो गई है। जबकि पहले इसकी कीमत 9.35 लाख रुपये थी।

यह सभी कीमतें दिल्ली में कार के एक्स शोरूम के अनुसार है।

 

Tata Altroz दो इंजन विकल्प में आ रही है- Tata Altroz 2020 diesel variant price reduce by 40k

टाटा अल्ट्रॉज दो इंजन के विकल्प में आ रही है। पहला- टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और दूसरा- टाटा अल्ट्रॉज 1.5 लीटर डीजल।

गौरतलब है कि टाटा मोर्टस ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे।

अल्ट्रॉज का डीजल वेरिएंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है।

यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Tata Motors, अल्ट्रॉज (Altroz) हैचबैक के टर्बो वेरिएंट पर भी काम कर रही है, इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

अल्ट्रॉज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। टर्बो वेरिएंट में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

 

Tata Altroz 2020 diesel variant price reduce by 40k

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l