बिहार : लालू के तेज की नई पार्टी ‘लालू राबड़ी मौर्चा’-20 जगहों पर खड़े करेगी उम्मीदवार

Tej Pratap Yadav launches new party named ‘Lalu Rabri Morcha’ in Patna

पटना, 1 अप्रैल (समयधारा): कहते है प्यार और जंग में सब कुछ जायज है, 

और अगर बात करें राजनीति की तो यहाँ कब दोस्त-दुश्मन बन जाएँ नहीं पता और कब दुश्मन-दोस्त बन जाएँ नहीं पता l

रिश्तेदारी भाई-भाई में कब दरार आ जाएँ नहीं पता l  यहाँ जो कुछ होता है वो सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए l

आज हम बात कर रहे है बिहार की राजनीति की l लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ सही नहीं चल रहा l

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव में राजनीति घमासान जोरों पर है l

तेज प्रताप यादव ने खुलकर तेजस्वी के खिलाफ मौर्चा बुलंद कर  लिया है l 

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सबसे बड़े सियासी परिवार यानी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में विवाद गहराता जा रहा है।

लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने यहां सोमवार को ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि

उन्होंने तो केवल दो सीटें मांगी थी, फिर भी लोगों के पेट में दर्द होने लगा।

Tej Pratap Yadav launches new party named ‘Lalu Rabri Morcha’ in Patna

 

Priyanka Jain: