ख़राब तरीके से लिखी गया बीजेपी का घोषणापत्र : राहुल

नई दिल्ली, 5 मई :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्नाटक के घोषणा-पत्र की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें मतदाताओं के लिए कुछ भी खास नहीं है। उन्होंने कहा, “समीक्षा! नरेंद्र मोदी से प्रेरित भाजपा का कर्नाटक का घोषणा-पत्र खराब तरीके से लिखी गई फंतासी है, जिसे एक कमजोर विषयवस्तु पर बुना गया है। इसमें मतदाताओं के लिए कुछ भी विशेष नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अगर आपने कांग्रेस के घोषणा-पत्र को पढ़ा है तो इस पर अपना समय बर्बाद नहीं करें।”

कर्नाटक में सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी भाजपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी किया।

घोषणा-पत्र में गरीब महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन, कॉलेज में प्रवेश करने वाले छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और किसानों के इजरायल व चीन का दौरा कराने की बात कही गई है।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: