इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, IITs, IIITs, and NITs की फीस वृद्धि नहीं

हाँ अब होगी 10वीं 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन..!, हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा जो यह EXAM ऑनलाइन लेगा, अभी ट्रायल किया है शुरू l

Share

there-will-be-no-10th-board-exam-this-year no-increase-in-fees-for-iits-iiits-and-nits

नई दिल्ली : इस साल बच्चों के 10वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं होगी l

मानव संसाधन मंत्री ने यह जानकारी दी है कि इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं होंगे l

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के छात्रों को छोड़कर, दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

परीक्षा की तैयारी के लिए सभी छात्रों को 10 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाएगा। यह रहा ट्वीट

there-will-be-no-10th-board-exam-this-year no-increase-in-fees-for-iits-iiits-and-nits

वही  HRD मिनिस्टर ने एक और ट्वीट कर कहा

शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आईआईटी, आईआईआईटी और एनआईटी (IITs, IIITs, and NITs) के लिए कोई शुल्क वृद्धि पेश नहीं की जाएगी l 

देश भर में लॉकडाउन जारी है इसका कई क्षेत्रों पर गहरा असर हुआ है l

कोरोना का एक साइड इफ़ेक्ट शिक्षा के क्षेत्र में भी हुआ है l देश भर में कई राज्यों में एग्जाम मार्च से लेकर मई महीने में होते है l

अब साल भर की मेहनत का नतीजा इन्ही सालाना एग्जाम से होता है l ऐसे में लॉकडाउन के चलते पूरे भारत में स्कूल कॉलेज बंद है l 

लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है।

there-will-be-no-10th-board-exam-this-year no-increase-in-fees-for-iits-iiits-and-nits

प्रयोग के तौर पर शुरू की गई यह प्रतियोगिता भविष्य में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा भी ऑनलाइन करवाने की नींव रखने जा रहा है।

जाहिर है कि यदि ये दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू हुई तो प्रदेश में परीक्षा सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।

WHO की चेतावनी- HIV,डेंगू की तरह COVID-19 के लिए भी टीका कभी न बन सकें

फिलहाल शिक्षा बोर्ड प्रशासन प्रदेश के छात्रों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर देखना चाह रहा है कि,

इसके आयोजन में क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं। इन परेशानियों को दूर कर दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। 

बोर्ड प्रशासन ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाने वाला हरियाणा शिक्षा बोर्ड देश के इतिहास में प्रथम बोर्ड होगा।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर ङ्क्षसह व सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता संबंधी

इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा तक के किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन भाग ले सकेंगे।

7 मई तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन समूह में किया जाएगा, जिसके प्रथम समूह में कक्षा छठी से आठवीं,

द्वितीय समूह में नौंवीं से दसवीं तथा तृतीय समूह में कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगी।

there-will-be-no-10th-board-exam-this-year no-increase-in-fees-for-iits-iiits-and-nits

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागी ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

प्रथम चरण में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले चयनित विद्यार्थी ही द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रविष्ट हो सकेंगे।

इस प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के चयनित विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि फिलहाल आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रयोग के तौर पर करवाई जा रही है।

भविष्य में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाई जा सकती हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

there-will-be-no-10th-board-exam-this-year no-increase-in-fees-for-iits-iiits-and-nits

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।