MP उपचुनाव के नतीजे निकट भविष्य में बदलाव के संकेत घमंड व कुशासन की हार : राहुल

नई दिल्ली, 1 मार्च :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत पर गुरुवार को कहा कि यह ‘घमंड और कुशासन की हार है’ और ‘निकट भविष्य में बदलाव’ का संकेत है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “मैं मुंगावली और कोलारस में हमारी शानदार जीत के लिए मध्य प्रदेश के जागरूक लोगों, मतदाताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा, “यह घमंड और कुशासन की हार और उम्मीद की जीत है। इससे पहले राजस्थान और अब मध्य प्रदेश के परिणाम ने यह साबित किया कि निकट भविष्य में बदलाव होने वाले हैं।”

मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इन दोनों सीटों पर हुई हार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के लिए करारा झटका माना जा रहा है।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।