बजट ने दी इस सप्ताह मार्केट को गति, सेंसेक्स 444 निफ्टी 113 अंक ऊपर बंद

Share

मुंबई, 2 फरवरी : बजट ने दी इस सप्ताह मार्केट को गति, सेंसेक्स 444 निफ्टी 113 अंक ऊपर बंद l 

पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। नरमी के साथ सप्ताह की शुरुआत हुई,

लेकिन अंतिम दो कारोबारी दिनों में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली

और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में साप्ताहिक आधार पर एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए 2019-20 के अंतरिम बजट में किसानों

और मध्यमवर्ग के लिए किए गए बजटीय प्रावधानों व नई घोषणाओं से बाजार को समर्थन मिला।

वहीं, विदेशी बाजार से भी मिले सकारात्मक संकेतों से निवेशकों को प्रोत्साहन मिला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स

पिछले सप्ताह के मुकाबले 443.89 अंकों यानी 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले

113.10 अंकों यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ।

हालांकि, बीएसई मिड-कैप सूचकांक 40.44 अंकों यानी 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 14,641.38 पर

और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 49.75 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 13,950.45 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को विदेशी बाजार से मिले नकारात्मक रुझान से निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा,

जिसके कारण सेंसेक्स 368.84 अंकों यानी 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 119 अंकों यानी 1.10 फीसदी फिसलकर 10,661.55 पर बंद हुआ।

अगले दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 64.20 अंकों यानी 0.18 फीसदी नीचे फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी भी 9.35 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारी चढ़ाव-उतार के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स 1.35 अंक की कमजोरी के साथ 35,591.25 पर और निफ्टी 0.40 अंक नीचे 10.651.80 पर बंद हुआ। 

बजट के एक दिन पहले सकारात्मक रुझान बनने से भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिला,

जिसे विदेशी बाजार से सकारात्मक संकेतों का भी सहारा मिला। 

सेंसेक्स 665.44 अंकों यानी 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 36,256.69 पर बंद हुआ,

जबकि निफ्टी 179.15 अंकों यानी 1.68 फीसदी तेजी के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बजट पेश होने के पहले ही बाजार में तेजी का रुख बना हुआ था। 

अंतरिम बजट में पांच लाख रुपये तक की आय पर करदाताओं को पूरी छूट प्रदान करने समेत

एमएसएमई क्षेत्र को ब्याज में दो फीसदी का अनुदान व अन्य प्रावधानों की घोषणा से शेयर बाजार में

सकारात्मक रुझान बना रहा और कारोबारी सत्र के अंत में शुक्रवार को सेंसेक्स 212.74 अंकों यानी 0.59 फीसदी बढ़त के

साथ 36,469.43 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 62.70 अंकों यानी 0.58 फीसदी तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ। 

कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए शुक्रवार को एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम)

क्षेत्र को दो फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान करने और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की। 

उधर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा चल रही

बातचीत में प्रगति का भी दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर दिखा। 

आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।