TikTok sets record 2 billion downloads brings new feature in-app-reporting
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में टिकटॉक वीडियो बनाने और डाउनलोड करने वालों की इतनी तादाद बढ़ गई है कि अब TikTok वर्ल्ड में 200 करोड़ बार डाउनलोड किया जा (TikTok sets record 2 billion downloads)चुका है।
इस शार्ट वीडियो मेकिंग एप TikTok को डाउनलोड करने में भारतीय टॉप पर है।
भारत के 61 करोड़ लोगों ने टिकटॉक एप को अपने फोन पर डाउनलोड किया है जोकि कुल डाउनलोड का 30.3 प्रतिशत है।
भारत के बाद टिकटॉक डाउनलोड करने में चीन का दूसरा नंबर है। यहां पर इसकी डाउनलोडिंग 19.6 करोड़ लोगों ने की है जोकि कुल डाउनलोड का 9.7 पर्सेंट है।
यह सभी डाउनलोड Google Play Store और Apple Store से किए गए है। लॉकडाउन (Lockdown) में अब कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 456.7 मिलियन डॉलर हो गया(TikTok sets record 2 billion downloads brings new feature in-app-reporting) है।
Fake News को रोकने के लिए TikTok लाया नया in-app-reportingफीचर
हालांकि टिकटॉक (TikTok) ने भी अब फेक खबरों के साथ वीडियो बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है।
COVID-19 से केवल देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित है और ऐसे में TikTok निरंतर इस महामरी के खिलाफ जंग में प्रभावशाली कदम उठा रहा है।
टिकटॉक ने हाल ही में मेडिकल स्टाफ की हेल्प के लिए मेडिकल उपकरण और साथ में कुछ रूपये भी डोनेट किए थे।
अब यह वीडियो मेकिंग एप TikTok लॉकडाउन के दौर में फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए नए फीचर In-App Reporting को लाया (brings new feature in-app-reporting)है।
अगर आप टिकटॉक यूजर है तो अब आप इस एप पर ऐसे किसी भी वीडियो या कॉन्टेंट की शिकायत या रिपोर्ट कर सकेंगे,
जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि उसके द्वारा जानबूझकर भ्रमित जानकारी या फेक न्यूज फैलाई जा रही है।
बकौल TikTok वेबसाइट पोस्ट नया In-App Reporting फीचर यूजर्स को अनुमति देता है कि वह इस एप पर ऐसे वीडियो कॉन्टेंट की शिकायत या रिपोर्ट करें जिनके द्वारा फेक या भ्रम जानकारी फैलाई जा रही है।
In-App Reporting फीचर का इस्तेमाल आप टिकटॉक पर बनें हर तरह के वीडियो कॉन्टेंट पर लागू होता है। इतना ही नहीं, इस फीचर के अंदर “COVID-19 information” नामक एक सब-कैटेगिरी भी बनाई गई है।
इसे खासतौर से बनाने का मकसद यही है कि इसके अंतर्गत COVID-19 से संबंधित किसी भी इंफॉर्मेंशन या जानकारी को आप रिपोर्ट कर सकते है।
अगर आपको कोई भी ऐसा वीडियो टिकटॉक पर दिखता है जिसके माध्यम से कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबर का प्रसार किया जा रहा है तो आप उस वीडियो को रिपोर्ट कर (TikTok brings new feature in-app-reporting for stop COVID-19misinformation) सकते है।
TikTok sets record 2 billion downloads brings new feature in-app-reporting
फर्जी या भ्रामक जानकारी वाले वीडियो की TikTok पर ऐसे करें रिपोर्ट
1.आपको वीडियो रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले उस वीडियो के शेयर बटन पर क्लिक करना होगा।
2.अब इसके बाद Report पर टैप करें।
3.फिर Misleading information और फिर COVID-19 misinformation पर टैप कर दें।
4.अब यहां आपको ऑप्शनल रिपोर्ट के लिए डिस्क्रिप्शन का भी ऑप्शन दिखेगा, जहां पर आप अपनी कंप्लेंट का डिस्क्रिप्शन डालकर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
- बस इतना करने के बाद आप सब्मिट पर क्लिक कर दें।
TikTok sets record 2 billion downloads brings new feature in-app-reporting
टिकटॉक एप पर भ्रामक जानकारी वाले वीडियो की शिकायत COVID-19 misinformation के अंतर्गत रिपोर्ट की जाती है।
फिर ऐसे वीडियोज को इंटरनल टास्क फोर्स के द्वारा देखा जाता है और इसके बाद थर्ड पार्टी चेकर के पास जांच के लिए भेजा जाता है।
व्हाट्सएप (Whatsapp) के बाद टिकटॉक (TikTok App) ने भी कोरोना संक्रमण से जुड़ी फेक न्यूज को रोकने के लिए यह प्रभावशाली कदम उठाया है।
इसके लिए इंटरनल टास्कफोर्स को विशेषतौर पर गठित किया गया है।
TikTok की पोस्ट में बताया गया है कि फेक या भ्रामक जानकारी वाली खबरों को जांचने के लिए विश्वास न्यूज़ द फैक्ट चेकिंग आर्म ऑफ जागरण ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की गई है।
TikTok sets record 2 billion downloads brings new feature in-app-reporting