![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
girlfriend-boyfriend-with-whom-whatsapp-chat most lockdown
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सिर्फ जिंदगी ही नहीं रिश्ते भी रूक से गए है। कौन किससे बात कर रहा है कुछ पता ही नहीं चल रहा।
घरों में कैद होने के कारण लोग एक-दूसरे से मिल नहीं सकते और कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी अनिवार्य है।
ऐसे में आपमें से बहुत से लोगों के दिमाग में ख्याल उठता होगा कि उसकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड इस लॉकडाउन में व्हाट्सएप पर किससे सबसे ज्यादा चैट करता है या करती ( girlfriend-boyfriend-with-whom-whatsapp-chat most) है।
अगर आप भी जानना चाहते है तो आज आपकी इसी जिज्ञासा का हल हम इस व्हाट्सएप ट्रिक (Whatsapp trick) से लेकर आएं है।
WhatsApp आज सभी की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है।यही कारण है कि आएं दिन WhatsApp नए-नए अपडेट करता रहता है।
जहां एक ओर अब WhatsApp पर आप किसी को भी मैसेज भेजकर डिलीट कर सकते है तो वहीं दूसरी ओर फ्री में ऑडियो,वीडियो कॉल कर सकते है और मैसेजेस,फोटोज,जिफ फाइल्स और वीडियोज सेंड और रिसीव कर सकते है।
WhatsApp पर वर्तमान में लगभग हर कोई चैटिंग करता है। न केवल आपका बॉयफ्रेंड,गर्लफ्रेंड,रिश्तेदार,ऑफिस कलिग्स बल्कि खुद सरकारी अधिकारी और अथॉरिटीज भी अब WhatsApp पर मैसेजिंग को ज्यादा सुरक्षित मानकर चैट करती है।
WhatsApp निजी चैट/ग्रुप चैट में कौन-किससे सबसे ज्यादा बात कर रहा है,आप ये पता लगा सकते है
girlfriend-boyfriend-with-whom-whatsapp-chat most lockdown
![How to know your boyfriend/girlfriend with whom do most WhatsApp message](/wp-content/uploads/2018/08/WhatsApp-chat-without-saving-number-with-Click-to-Chat’-feature-300x197.jpg)
इतना ही नहीं, आपको अगर ट्रैफिक पुलिस को कंप्लेंट करनी हो या किसी सरकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करनी हो या फिर कोई फूड ऑर्डर करना हो तो बस एक WhatsApp कर दें और हो गया सब काम।
खैर, अब अगर आपको जानना है कि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पूरा दिन WhatsApp पर सबसे ज्यादा किससे चैट करता है या किसे मैसेज करती या करता है तो इसका भी एक सिंपल तरीका है:
girlfriend-boyfriend-with-whom-whatsapp-chat most lockdown
सबसे पहले अपने WhatsApp को WhatsApp Web की मदद से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खोलें।
इसके बाद सेटिंग के विकल्प में जाए।
अब डाटा और स्टोरेज के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको यहां स्टोरेज यूजेज का विकल्प दिखेगा,इस पर टैप करें।
अब यहां एक लिस्ट उपलब्ध होगी। इसमें से आपको जिस भी व्यक्ति या ग्रुप के साथ सबसे ज्यादा चैट की गई है,उसके विषय में जानकारी मिल जाएगी।
ध्यान दें कि विश्वभर में WhatsApp के एक बिलियन से ज्यादा यूजर्स है और इनमें से 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स केवल भारत के ही है। ऊपर बताई गई ट्रिक से आप WhatsApp निजी चैट/ग्रुप चैट में कौन-किससे सबसे ज्यादा बात कर रहा है,पता लगा सकते है।
आपको WhatsApp की ये ट्रिक कैसी लगी? अपने जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।
girlfriend-boyfriend-with-whom-whatsapp-chat most lockdown
यह भी पढ़े: किसी को भी विश करना नहीं भूलेंगे आप, अपने WhatsApp मैसेज को ऐसे करें शेड्यूल
यह भी पढ़े: अपने कंप्यूटर पर दो WhatsApp अकाउंट एकसाथ कैसे चलाएं?
यह भी पढ़े: उसका नंबर सेव नहीं है तो क्या? फिर भी कर सकेंगे अब WhatsApp चैट