Categories: breaking_news

कोरोना बड़ी खबर : भारत में कोरोना से मौत का आंकडा 600 के पास, कुल मरीज 18601

अब तक 3252 लोग हुए कोरोना से मुक्त, राजस्थान ने रैपिड टेस्ट पर लगाईं रोक

Share

Today Covid19-news-updates 18601-corona-case-in-india 590-death
नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भारत में थमने का नाम ही नहीं ले रही l
मुंबई-दिल्ली आदि बड़े शहरों व इंदौर-जयपुर शहरों में कोरोना के बढ़ते केस से हालात चिंताजनक हो गए है l
भारत में कोरोना के अबतक 18,601 मामले सामने आए हैं। इसमें कोरोना के 14,759 एक्टिव केसेज हैं l 
कोरोना से यमलोक जानेवालों लोगों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है l यह मौतें 590 तक जा पहुंची है l वही ठीक होने वाले मरीज 3252 हो गए है l 
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में (शनिवार रत 9 बजे तक) कोरोना के 1,336 नए मरीज बढ़े हैं।
इससे पहले, 17 अप्रैल को 920, 16 अप्रैल को यह आंकड़ा 1,062 था।
वही देश के सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 463 नए केस सामने आए, इनमें अकेले मुंबई के कोविड-19 के मरीज ज्यादा हैं।
मुंबई में एक दिन में मरीजों की संख्या में इतना बड़ा इजाफा कभी नहीं हुआ था। वहीं, पुणे में भी कई केस सामने आए है।
महाराष्ट्र में 463 नए मामलों के साथ खबर लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटव मामलों की संख्या बढ़कर 4,666 हो चुकी है।
लेकिन हैरत की बात यह है कि कोविड मरीजों की संख्या के लिहाज से राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र के टॉप रहने के बावजूद कुछ लोग सुधर नहीं रहे।
इस बीच गोवा देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य हो गया है l वही मणिपुर भी इस लिस्ट में अपना नाम लिखवा चुका है l 
देश के 23 राज्यों के 47 जिलों से खुशखबरी आई है, जहां कभी कोरोना मरीज पाए गए थे। वहां पिछले 16 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित कोई केस नहीं आया है l 
Today Covid19-news-updates 18601-corona-case-in-india 590-death
राजस्थान में कोरोना के रैपिड टेस्ट को रोक दिया गया है l टेस्ट में गलतियों के बाद यह फैसला लिया गया l 
कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक़्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है।
हालात ये हैं कि मजदूर दो वक़्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई और समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है
उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं। एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोज़गार नहीं मिल रहा है।
शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं।
मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं।
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l 
Today Covid19-news-updates 18601-corona-case-in-india 590-death

coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark, Corona ने तोड़ा 8000 का आकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आकड़ा 1000 के पार
 दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम

  1. महाराष्ट्र – 4,666, मौतें – 232
  2. तमिलनाडू – 1520, मौतें – 17
  3. दिल्ली – 2081, मौतें – 47
  4. तेलंगाना – 873, मौतें – 23
  5. राजस्थान – 1576, मौतें – 25
  6. उत्तर प्रदेश – 1184, मौतें – 18
  7. आंध्रप्रदेश – 722, मौतें – 20
  8. केरल – 408, मौतें – 3
  9. मध्य प्रदेश – 1485, मौतें – 74
  10. कर्नाटक – 408, मौतें – 16
  11. गुजरात – 1931, मौतें – 71
  12. जम्मू कश्मीर – 368, मौतें – 5
  13. हरियाणा – 254, मौतें – 3
  14. वेस्ट बंगाल – 392, मौतें – 12
  15. पंजाब – 245, मौतें – 16
  16. ओडिशा – 74, मौतें – 1
  17. बिहार – 113, मौतें – 2
    coronaindia news updates in hindi
  18. उत्तराखंड – 46, मौतें – 0
  19. नार्थ ईस्ट – 55, मौतें – 0
  20. चंडीगढ़ – 26, मौतें – 0
  21. हिमाचल प्रदेश – 39, मौतें – 1
  22. लद्दाख – 18, मौतें – 0
  23. अंडमान निकोबार – 16, मौतें – 0
  24. छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
  25. गोवा – 7, मौतें – 0
  26. पांडेचेरी – 7, मौतें – 0
  27. झारखंड – 46, मौतें – 2
  28. असम – 35, मौतें – 1

Today Covid19-news-updates 18601-corona-case-in-india 590-death

समयधारा डेस्क