कोरोना बड़ी खबर : मरकज का मौलाना साद गायब..! भारत में कुल मरीज 21,983, मौतें-681
16,454 सक्रिय मामले, 24 घंटे में 388 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4258 हो गई है l
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
नई दिल्ली,(समयधारा) : भारत में कोविड19 संक्रमण के केस दिन ब दिन बढ़ती ही जा रहे है l
अभी ताजा आंकड़ें सभी के लिए चिंता का विषय बने हुए है l
वही बड़े-बड़े देशों में भी Covid19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है l
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1409 नए मामले सामने आए हैं l
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,393 पहुंच गई है। इसमें 16,454 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से कहा गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 681 लोगों की मौत हो चुकी है l
बीते 24 घंटे में 388 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4258 हो गई है l
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों के इन-हाउस केयर-गिवर्स,
पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय की ने कहा कि
शहरी क्षेत्रों में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज यूटिलिटीज और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को लॉकडाउन प्रतिबंधों से मुक्त किया गया है l
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l
- महाराष्ट्र – 5,652, मौतें – 269
- गुजरात – 2407, मौतें – 103
- दिल्ली – 2248, मौतें – 48
- राजस्थान – 1890, मौतें – 27
- तमिलनाडू – 1629, मौतें – 18
- मध्य प्रदेश – 1592, मौतें – 80
- उत्तर प्रदेश – 1449, मौतें – 21
- तेलंगाना – 945, मौतें – 23
- आंध्रप्रदेश – 813, मौतें – 24
- वेस्ट बंगाल – 456, मौतें – 15
- केरल – 438, मौतें – 3
- कर्नाटक – 427, मौतें – 17
- जम्मू कश्मीर – 407, मौतें – 5
- हरियाणा – 262, मौतें – 3
- पंजाब – 251, मौतें – 16
- बिहार – 143, मौतें – 2
- ओडिशा – 83, मौतें – 1
- झारखंड – 49, मौतें – 3
- उत्तराखंड – 46, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
- छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
- असम – 35, मौतें – 1
- चंडीगढ़ – 27, मौतें – 0
- लद्दाख – 18, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 17, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 7, मौत – 00
- त्रिपुरा – 2, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
वहीं अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है l
हमारे सामने कोरोना एक बड़ी चुनौती है। हमारा मूलमंत्र है कि जिंदगी कैसे बचाएं? हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैंः आईसीएमआर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है,
इसमें कल 92 केस सामने आए और कल 113 मरीज ठीक हो गए।
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
अभी तक दिल्ली में कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि 32% होता है।
2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। वहीं, 24 लोग आईसीयू में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बतया कि राज्य में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है।
जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई।
कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में 22 अप्रैल शाम 5:00 बजे से 23 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक कोरोना के 16 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए।
इनमें बेंगलुरू से 9 केस शामिल हैं। अब तक राज्य में 17 मौतें और 141 डिस्चार्ज लोगों को मिलाकर कुल 443 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में कई जगह इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हमला किया गया है।
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
इस पर सरकार ने एक अध्यादेश जारी करके हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है।
इसमें अगर कोई डॉक्टर या किसी भी फ्रंट वॉरियर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है,
तो नुकसान पहुंचाने वाले से उस सामान के मार्केट वैल्यू की दोगुनी रकम वसूली जाएगी।
डॉक्टरों या मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने का दोषी पाए जाने पर 6 महीने से लेकर 7 साल की सजा हो सकती है।
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india
इस पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि- महामारी रोग(संशोधन) अध्यादेश,2020 COVID19 से फ्रंटलाइन पर बहादुरी से लड़ रहे
हमारे हर स्वास्थ्यकर्मी की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह हमारे पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे।
जिसमें लॉकडाउन हटाने या बढ़ाने और कोरोना वायरस पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है।
Today Covid19 news-updates 21393-corona-case-681-death-in-india