कोरोना बड़ी खबर : अहमदाबाद म्युन्सिपल कमिश्नर का दावा- हर तीसरे दिन कोरोना केस दोगुने
Covid 19 Updates : भारत में कोरोना का आंकड़ा 23000 के पार,24 घंटे में 37 की मौत और 1684 नए मामले
Today Covid19 news-updates 23077-corona-case-718-death-in-india
नई दिल्ली, (समयधारा) : देशभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
अभी-अभी खबर आई है कि अहमदाबाद के म्युन्सिपल कमिश्नर का दावा हाई की हर तीसरे दिन कोरोना के केस दोगुने आ रहे है l
और ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही कोरोना के केस बेहिसाब बढ़ोतरी होगी l
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,077 और 718 लोगों की मौत हो गयी है, बीते 24 घंटे में 37 की मौत और 1,684 नए मामले सामने आये है l
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,077 पहुंच गई है। इसमें 17,610 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से कहा गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 718 लोगों की मौत हो चुकी है l
बीते 24 घंटे में 491 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4,749 हो गई है l
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l
- महाराष्ट्र – 6430, मौतें – 283
- गुजरात – 2624, मौतें – 112
- दिल्ली – 2376, मौतें – 50
- राजस्थान – 1964, मौतें – 27
- तमिलनाडू – 1683, मौतें – 20
- मध्य प्रदेश – 1699, मौतें – 83
- उत्तर प्रदेश – 1510, मौतें – 24
- तेलंगाना – 960, मौतें – 24
- आंध्रप्रदेश – 895, मौतें – 27
- वेस्ट बंगाल – 514, मौतें – 15
- केरल – 447, मौतें – 3
- कर्नाटक – 445, मौतें – 17
- जम्मू कश्मीर – 427, मौतें – 5
- हरियाणा – 272, मौतें – 3
- पंजाब – 277, मौतें – 16
- बिहार – 153, मौतें – 2
- ओडिशा – 90, मौतें – 1
- झारखंड – 53, मौतें – 3
- उत्तराखंड – 47, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
- छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
- असम – 36, मौतें – 1
- चंडीगढ़ – 27, मौतें – 0
- लद्दाख – 122, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 18, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 7, मौत – 00
- त्रिपुरा – 2, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।
Today Covid19 news-updates 23077-corona-case-718-death-in-india
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6427 पहुंच गई है l
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 778 मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है l
वहीं, मुंबई की बात करें तो 4205 संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं l
धारावी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है. वहीं, धारावी में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, बीते 24 घंटे में एक की मौत हुई है l
कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के कहर के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी ख़बर है कि,
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से 1 जुलाई, 2021 के बीच महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की दर को संशोधित नहीं करने का फैसला लिया है l
महंगाई भत्ते का भुगतान मौजूदा दर (17 फीसदी) से किया जाता रहेगा,
और 1 जुलाई, 2021 को किए जाने वाले संशोधन के समय भी डेढ़ साल की इस अवधि के बकाया का भुगतान नहीं किया जाएगा l