
Today-Covid19 news-updates-in-hindi death-toll-775 Total-Cases-24506
नई दिल्ली, (समयधारा) : देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
एक तरफ कोरोना के बड़ते मरीज तो दूसरी तरफ रमजान का पवित्र त्यौहार l
रमजान पर गृह मंत्रालय ने एक बड़ी राहत देते हुए देश में शॉपिंग काम्प्लेक्स और शॉपिंग मॉल को छोड़,
सभी को दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है l पर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेगा l
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24,506 और 775 लोगों की मौत हो गयी है, बीते 24 घंटे में 57 की मौत और 1,429 नए मामले सामने आये है l
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 18,668 सक्रिय मामले हैं।
Ramadan: आज से पवित्र रमज़ान शुरू,घरों में ही नमाज़ अदा करने की अपील,दिल्ली में अज़ान पर नहीं बैन
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से कहा गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 775 लोगों की मौत हो चुकी है l
बीते 24 घंटे में 314 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 5,063 हो गई है l
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l
लॉकडाउन गुड न्यूज: शर्तों के साथ आज से खुलेंगी देशभर की दुकानें,हॉटस्पॉट में राहत नहीं: गृहमंत्रालय
- महाराष्ट्र – 6817, मौतें – 301
- गुजरात – 2814, मौतें – 127
- दिल्ली – 2514, मौतें – 53
- राजस्थान – 2034, मौतें – 27
- मध्य प्रदेश – 1852, मौतें – 92
- तमिलनाडू – 1755, मौतें – 22
- उत्तर प्रदेश – 1621, मौतें – 25
- तेलंगाना – 984, मौतें – 26
- आंध्रप्रदेश – 955, मौतें – 29
- वेस्ट बंगाल – 571, मौतें – 18
- कर्नाटक – 474, मौतें – 18
- केरल – 450, मौतें – 3
- जम्मू कश्मीर – 454, मौतें – 5
- पंजाब – 298, मौतें – 17
- हरियाणा – 272, मौतें – 3
- बिहार – 223, मौतें – 2
- ओडिशा – 94, मौतें – 1
- झारखंड – 57, मौतें – 3
- उत्तराखंड – 48, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
- छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
- असम – 36, मौतें – 1
- चंडीगढ़ – 27, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 27, मौतें – 0
- लद्दाख – 20, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 7, मौत – 00
- त्रिपुरा – 2, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 387 नए केस सामने आये है l
उनमे से 18 लोग की कल और मौत हो गयी है l महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुँच गयी है l
उधर अभी-अभी खबर आई है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,
तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै तिरुपुर और सलेम में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है।
राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पलानिस्वामी ने शुक्रवार को एक बैठक की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
इस बैठक के बाद पलानीस्वामी ने कहा, चेन्नई कोयंबटूर औप मदुरै में सुबह 6 बजे से लेकर रात तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा।
Today-Covid19 news-updates-in-hindi death-toll-775 Total-Cases-24506
वहां 26 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।
जबकि तिरुपुर और सलेम जैसे शहरों में 26 से 28 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा।
यहां भी सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रखने का फैसला किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक तमिलनाडु में अभी 1629 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
इनमें से 662 ठीक हो चुके हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले चेन्नई से ही आए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई में 303, कोयंबटूर में 133, तिरुपुर से अब तक 109 मामले सामने आए हैं।
Today-Covid19 news-updates-in-hindi death-toll-775 Total-Cases-24506