देश की अन्य ताजा खबरें

Petrol-Diesel : इंटरनेशनल मार्केट में दाम कम पर भारत में तेजी

पिछले रविवार से आज रविवार तक पेट्रोल 1 रुपये से अधिक महंगा हो गया है, आज पेट्रोल के दाम 12 से 15 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है.

Share

today india-petrol-diesel-price news-updates-in-hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : Petrol-Diesel के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते है l 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रूख देखने को मिला।

इसके बावजूद डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है।

पिछले रविवार से आज रविवार तक पेट्रोल 1 रुपये से अधिक महंगा हो गया है। आज पेट्रोल के दाम 12 से 15 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि डीजल के दाम पिछले 22 दिन से स्थिर हैं। यानी अगस्त महीने में डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

पिछले महीने पेट्रोल के दाम स्थिर थे, डीजल के दाम नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे।

जुलाई महीने में डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए गए थे। जिसमें 1.60 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी दर्ज हुई थी।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

23 अगस्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

दिल्ली : पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 81.49 रुपये प्रति लीटर

डीजल के भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। today india-petrol-diesel-price news-updates-in-hindi

मुंबई : पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़कर 88.16 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दाम 80.11 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता : पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 83.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

डीजल के भाव 77.06 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई : पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 84.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल  के भाव 78.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

बेंगलुरु : पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 84.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

डीजल कल के भाव 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर

और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

today india-petrol-diesel-price news-updates-in-hindi

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।