breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

लॉकडाउन : Maruti का नया धमाका, जानियें स्कीम के सभी ऑफर्स के बारें में

COVID 19 : "बाय-नाउ-पे-लेटर" मारुती आपके लिए लायी यह ख़ास कोरोना ऑफर्स

how-you-can-avail-maruti-suzuki-buy-now-pay-later-scheme

नई दिल्ली : विश्व भर में कोरोनावायरस का कहर जारी है l काम धंधे सब कुछ बंद पड़े है l

ऐसे में लोग अपनी जरूरतों को कम कर रहे है l लोग खर्च करने से पहले कई बार सोच रहे है l

पर मारुती का यह ऑफर्स आपको गाड़ी खरीदने के लिए मजबूर कर देगा l  

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है।

“बाय-नाउ-पे-लेटर” स्कीम के तहत ग्राहक आसान किश्तों पर मारुति की गाड़ी खरीद सकते हैं।

मारुति ने शुक्रवार को चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है।

इस पार्टनरशिप का मकसद रिटेल बायर्स को आसान किस्तों पर लोन मुहैया कराना है।

सस्ते में अपनी कार को कराये सैनिटाइज, खर्चा 175 रुपये से शुरू 

इस पार्टनरशिप के तहत मारुति की गाड़ी चोलामंडलम फाइनेंस की मदद से लेने वाले ग्राहकों को दो महीने तक  EMI चुकाने से छूट मिलेगी।

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से बिगड़ते हालात में कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने का यह तरीका निकाला है।

कैसे काम करेगी यह स्कीम? how-you-can-avail-maruti-suzuki-buy-now-pay-later-scheme

इस स्कीम के तहत अगर आप मारुति की गाड़ी लेते हैं तो अगले 60 दिनों तक आपको कोई EMI देने की जरूरत नहीं होगी।

इस स्कीम के तहत अगर आप 30 जून 2020 तक गाड़ी खरीदते हैं, तभी आपको इसका फायदा मिलेगा।

Mahindra का शानदार ऑफर! बिना पेमेंट अभी खरीदें ये SUV और 2021 में दें EMI

मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा,

“इस मकसद उन ग्राहकों को राहत देना है जो Covid-19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से पहले ही नकदी संकट से जूझ रहे हैं।

मुझे पूरा भरोसा है कि बाय-नाउ-पे-लेटर स्कीम से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा।”

चोलामंडलम के साथ इस पार्टनरशिप में गाड़ियों की 90 फीसदी तक फंडिंग हो सकती है।

देश भर के करीब 1094 ब्रांच में इस स्कीम की सुविधा मिल रही है।

क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है 

how-you-can-avail-maruti-suzuki-buy-now-pay-later-scheme

(इनपुट मनीकंट्रोल से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button